आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का साथी कहर मचा रहा है। इस खिलाड़ी ने शनिवार को अपनी गेंदबाजी से वर्ल्ड कप क्वालिफायर में विश्व रिकॉर्ड बना दिया। हम बात कर रहे हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली के साथ खेलने वाले ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तान के वकार यूनुस की बराबरी की।

श्रीलंका ने आयरलैंड को दी मात

रविवार को श्रीलंका का सामना आयरलैंड से था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आयरलैंड ने यह मैच 133 रन से हारी। श्रीलंका की जीत में हसरंगा का अहम रोल रहा जिन्होंने 10 ओवर में पांच विकेट झटके। इसके साथ ही हसंरगा की शानदार हैट्रिक पूरी हो गई।

वानिंदु हसंरगा की हैट्रिक

श्रीलंका वर्ल्ड कप क्वालिफायर में ग्रुप बी में है। इस ग्रुप में उसके अलावा यूएई, ओमान, आयरलैंड और स्कॉलैंड हैं। श्रीलंका ने पहले मैच में यूएई को 175 रन से हराया, ओमान को 10 विकेट से मात दी और फिर रविवार आयरलैंड का भी दम निकाल दिया। इन तीनों ही मैचों में हसरंगा ने फाइव विकेट हॉल लिया। उन्होंने यूएई के खिलाफ छह, ओमान और आयरलैंड के पांच-पांच विकेट लिए। इसके साथ ही उनकी फाइव विकेट हॉल की हैट्रिक पूरी हुई।

भारत के लिए बनेंगे चुनौती

हसरंगा ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज हैं। इससे पहले वकार ने नवंबर 1990 में फाइव विकेट हॉल की हैट्रिक पूरी की थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में 11 रन देकर पांच विकेट, 16 रन देकर पांच विकेट और फिर 52 रन देकर पांच विकेट लिए थे. हसरंगा का यह प्रदर्शन विराट कोहली ही नहीं बल्कि पूरी टीम इंडिया के खतरे की घंटी। उसे एशिया कप में श्रीलंका का सामना करना हैं। वहीं वर्ल्ड कप में भी इस बात की उम्मीद जाहिर की जा रही है कि श्रीलंका भारत के सामने आ सकता है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए वह बड़ी चुनौती होगी।