जहां ज्यादातर टेस्ट खेलने वाली टीमें इस समय अक्टूबर में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी में लगी हुई है वहीं वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। टीम फिलहाल वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेल रही है। गुरुवार को टीम ने नेपाल पर 101 रन से जीत हासिल की। इस मैच में जीत भले ही वेस्टइंडीज की हुई हो लेकिन नेपाल की गेंदबाजी ने सभी को काफी प्रभावित किया। नेपाल के करन केसी ने ऐसी यॉर्कर डाली कि आईपीएल में रनों की बरसात करने वाले निकोलस पूरन अपने पैरों पर खड़े भी नहीं रह सके।

करन की यॉर्कर पर चकमा खा गए पूरन

यह बात है 34वें ओवर की जब निकोलस पूरन स्ट्राईक पर थे और गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी दी गई करन केसी को। करन ने पहली ही गेंद सटीक यॉर्कर डाली, गेंद सीधे निकोलस के पैर के नीचे से निकली, खराब फुटवर्क के कारण पूरन अपना संतुलन खो बैठे और जमीन पर गिर गए। उन्हें कुछ समय तक समझ ही नहीं आ पाया कि उनके साथ क्या हो रहा है।

निकोलस पूरन ने जमाया शतक

पूरन जमीन पर पड़े हुए ही करन को देखने लगे। फैंस ने तालियां बजाकर करन की गेंदबाजी की तारीफ की। गेंद लेग साइड के बाहर जा रही थी इसलिए पूरन आउट होने से बच गए। पूरन उस समय 58 गेंदों 64 रन बनाकर खेल रहे थे। 94 गेंदों में इस खिलाड़ी ने 115 रन बनाए जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल थे। उनके अलावा शाई होप ने भी 132 रनों की पारी खेली। टीम ने पहले ब्ल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 339 रन बनाए।

101 रन से हारा नेपाल

जवाब में नेपाल की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई। 49.4 ओवर में 238 रन बनाकर वह ऑलआउट हो गई। टीम के लिए आरिफ शेख ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। इसके अलावा गुलशन झा ने 42 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने तीन, अल्जारी जोसेफ, कीमो पॉल और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। वेस्टइंडीज इस जीत के साथ अंकतालिका के टॉप पर है।