आईसीसी वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में मंगलवार को यूएई का सामना आयरलैंड से हुआ। यूएई यह मुकाबला 138 रन से यह मैच हारी और आयरलैंड को क्वालिफायर्स में पहली जीत हासिल हुई। इसी मैच के दौरान यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम बेहद ही अजीब तरह रनआउट हुए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया।

वसीम के विकेट ने छेड़ी बहस

आयरलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रन बनाए थे। टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज पॉट स्टर्लिंग ने 162 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में यूएई ने अच्छी शुरुआत हासिल की थी। टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम और अरयांश शर्मा ने पहले विकेट लिए 7 ओवर में ही 57 रन की साझेदारी कर ली थी। इसके अगले ओवर में ही वसीम आउट हो गए और जिसने सोशल मीडिया पर नियम और खेल भावना की बहस छेड़ दी।

वसीम हो गए थे चोटिल

यूएई की पारी का आठवां आयरलैंड के मार्क अडायर ने डाला। उस समय वसीम स्ट्राइक पर थे। अडायर की पहली गेंद ही बाउंसर थी। यह गेंद वसीम के सीधे हाथ पर लगी। गेंद बहुत तेज लगी थी और वसीम दर्द से कराहने लगे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करके फीजियो को बुलाया। वह इशारा करके आगे बढ़े और उन्हें अंदाजा नहीं था कि वह क्रीज से बाहर आ गए हैं। गेंद तबतक डेड नहीं हुई थी। इसी बीच आयरलैंड के बालबिर्नी ने उन्हें गेंद ने स्टंप पर गेंद थ्रो किया और वसीम रनआउट हो गए।

फैंस ने आयरलैंड को याद दिलाई खेल भावना

वसीम काफी दर्द में थे और आउट होने के बाद घुटनों के बल जमीन पर बैठ गए। आयरलैंड का यह कदम कई फैंस को पसंद नहीं आया। कुछ का कहना था कि आयरलैंड को खेल भावना दिखानी चाहिए थी। दर्द में कराह रहे वसीम को आउट करना सही फैसला नहीं था। वहीं कुछ का कहना था कि यह सबकुछ नियम के अनुसार ही हुआ और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।