दो बार का विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज 1975 में विश्व कप की शुरुआत के बाद से पहली बार 50 ओवर के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा। विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ वेस्टइंडीज प्रतियोगिता से बाहर हो गया। वेस्टइंडीज को फिलहाल दो मुकाबले और खेलने हैं। बोर्ड ने इससे पहले अपने दो स्टार खिलाड़ियों को देश वापस बुला लिया है।

जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ लौटेंगे देश

जेसन होल्डर और अल्जारी जोसेफ वर्ल्ड कप क्वालिफायर खत्म होने से पहले ही देश लौटने वाले हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि यह फैसला खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने के लिए किया गया है। वेस्टइंडीज को इसी महीने भारत के खिलाफ घर पर तीन फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। बोर्ड चाहता है कि खिलाड़ी इसके लिए तारो ताजा रहें।

भावुक हो गए जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज की हार के बाद जेसन होल्डर काफी भावुक नजर आए थे। उन्होंने कहा था, ‘यह संभवत: टीम के साथ मेरे लिए सबसे खराब समय में से एक है। लेकिन आपको पता है कि अब भी काफी सकारात्मक पक्ष हैं। मैं निकोलस पूरन के लिए बेहद खुश हूं, पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह जिस तरह खेला। यह देखकर अच्छा लगता कि कुछ युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर मौका मिला।’’

होल्डर टीम में चाहते हैं बदलाव

होल्डर ने कहा कि किसी भी अल्पकालिक योजना से वेस्टइंडीज क्रिकेट को मदद नहीं मिलेगी और जमीनी स्तर पर बदलाव करने होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यह कोई त्वरित समाधान नहीं है, यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें समय बिताने की जरूरत है। जैसा कि मैंने कहा, विकास (जमीनी स्तर पर) सबसे महत्वपूर्ण चीज है, जहां हम बस चीजों को सही जगह पर रख सकते हैं और अपनी प्रतिभा का विकास कर सकते हैं। उम्मीद है कि अगले कुछ वर्षों में हमें इसका फल मिलेगा।’’ वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद वेस्टइंडीज की पहली सीरीज भारत के खिलाफ ही होगी। 12 जुलाई से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी।