वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर में जिम्बाब्वे की टीम शानदार फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज जैसी टीम के होते हुए भी वह अपने ग्रुप में टॉप पर है। क्रेग एरविन की कप्तानी वाली टीम जिम्बाब्वे ने अब तक पांच मैच खेले और पांचों ही अपने नाम किए हैं। टीम के खिलाड़ी शानदार खेल दिखा रहे हैं, खासतौर पर दिग्गज सिकंदर रजा। इस टूर्नामेंट में रजा सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फील्डिंग में भी कमाल कर रहे हैं।

सिकंदर रजा ने खेली अहम पारी

शुक्रवार को जिम्बाब्वे की टीम ओमान के खिलाफ सुपर सिक्स का अपना पहला मुकाबला खेलने उतरी थी। यह उसका चौथा मुकाबला था। जिम्बाब्वे ने यह मैच 14 रन से अपने नाम किया। सीन विलियम्स के शतक के अलावा रजा ने 42 रन की पारी खेली। रजा की पारी से ज्यादा उनके शानदार कैच की चर्चा हुई। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

सिकंदर ने लिया शानदार कैच

जिम्बाब्वे ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 332 रन बनाए थे। ओमान के सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति ने जिम्बाब्वे को काफी परेशान किया। भारतीय मूल का यह खिलाड़ी 35वें ओवर में 103 रन बनाकर खेल रहा था। मुजरबानी की पांचवीं गेंद पर उन्होंने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। ऐसा लगा कि शायद गेंद बाउंड्री पार चली जाएगी।

गेंद को देखते ही रजा पीछे की ओर दौड़ने लगे, बाउंड्री के पास आकर उन्होंने डाइव लगाई और दोनों हाथ से गेंद को लपका। गेंद पूरी तरह उनकी अंगुली में नहीं फंसी थी और ऐसा लगा कि शायद उनके जमीन पर गिरते हुए गेंद छूट जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

रजा के कैच ने फैंस को किया हैरान

रजा कैच लेते हुए उठे और हाथ खोलकर विकेट का जश्न मनाया। पूरी जिम्बाब्वे टीम में खुशी की लहर दौड़ गई। 37 साल के रजा से शायद ही किसी को इस तरह के कैच की उम्मीद थी। सोशल मीडिया पर भी इस कैच का वीडियो वायरल हुआ। फैंस ने रजा की जमकर तारीफ की और इस कैच को टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी बताया।