नीदरलैंड्स ने एकदिवसीय विश्व कप क्वालीफायर के सुपर सिक्स चरण में ओमान को बारिश से प्रभावित मैच में 74 रन से शिकस्त देकर भारत में पांच अक्टूबर से खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी है। ओमान भले ही यह मुकाबला हार गया हो लेकिन टीम में शामिल भारतीय मूल के आयान खान के लिए यह मौका बेहद ही खास रहा। वह इस देश के लिए शतक लगाने वाले महज छठे खिलाड़ी बने।

आयान खान ने जमाया शतक

आयान खान ने इस मुकाबले में नाबाद 105 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया जिसमें 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। उनके अलावा टीम में कोई 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। आयान ने एक लंबा समय भारत में बिताया है। आयान हॉकी परिवार से ताल्लुक रखते हैं जिसमें ओलंपिक मेडलिस्ट से लेकर वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी शामिल हैं।

हॉकी से जुड़ा रहा है आयान का परिवार

आयान के काजिन भाई असलम शेर खान भारत के दिग्गज हॉकी खिलाड़ी हैं। वह 1975 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे थे। न्यू इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 1936 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल रहे अहमद शेर खान भी आयान के ही खानदान से थे। इसके बावजूद आयान ने हॉकी की जगह क्रिकेट को चुना।

आयान ने मध्यप्रदेश के लिए घेरलू क्रिकेट खेला

आयान ने मध्यप्रदेश के लिए एज ग्रुप स्तर पर मैच खेले। साल 2015-16 के घरेलू सीजन में उन्हें सीनियर टीम में मौका मिला। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया। वेंकटेश अय्यर भी उनके साथी रहे। आयान खान को ज्यादा मौके नहीं मिले और लगातार क्रिकेट खेलने के इरादे से वह ओमान बस गए। तीन साल तक उन्होंने यहां घरेलू क्रिकेट खेला और कूलिंग ऑफ पीरियड खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। वह अब तक 33 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 971 रन और 27 विकेट हैं। वहीं 11 टी20 में उनके नाम 124 रन और दो विकेट हैं।