आईससी वर्ल्ड कप की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। पांच अक्टूबर से दुनिया की सभी टॉप क्रिकेट टीमें विश्व चैंपियन कहलाने के लिए लड़ेंगी। भारत में हो रहे वर्ल्ड कप पर इंजरी नाम का ग्रहण लग गया है। भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश तक सभी इसकी चपेट में है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान ही कुछ ऐसी टीमें है जिनपर इसका बहुत असर नहीं हुआ है।

कई स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे जिन्हें फैंस बहुत मिस करने वाले हैं। टीमों पर भी इन खिलाड़ियों के न होने का असर होने वाला है।

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड का चोटिल होना बड़ा सिरदर्द है। हेड की बाजू में फ्रैक्चर हुआ है। उनका वर्ल्ड कप खेलना काफी मुश्किल है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हेड वापसी करें। टीम में हेड का रोल काफी अहम है।

एनरिक नॉर्खिया

नॉर्खिया अपनी तेज गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह टीम का एक्स फैक्टर हैं। आईपीएल खेलने की वजह से वह भारतीय पिचों को अच्छे से समझते हैं और मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। हलांकि वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। नॉर्खिया को कमर में चोट लगी है ।

सिसांडा मगाला

नॉर्खिया के अलावा सिसांडा मगाला भी चोटिल हैं। मगाला डेथ ओवर में साउथ अफ्रीका के सबसे अहम गेंदबाज रहे हैं। उनका न रहना टीम के लिए खतरा है। वह बायें घुटने की चोट से जूझ रहे हैं।

टिम सऊदी

यह वर्ल्ड कप सऊदी का आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता था। हालांकि उन्हें पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। उनके अंगूठे की सर्जरी की गई है। उनकी वापसी पर कोई अपडेट नहीं है। उनका वर्ल्ड कप खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।

नसीम शाह

पाकिस्तान के लिए उसके युवा गेंदबाज नसीम शाह का न होना बड़ा झटका है। नसीम शाह को एशिया कप में भारत के खिलाफ कंधे में चोट लगी थी। नसीम सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्ले से भी टीम को जीत दिलाने का दम रखते हैं। भारत के खिलाफ भी वह काफी आक्रामक रहे हैं।

इबादत हुसैन

बांग्लादेश के इबादत हुसैन का न होना उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है। इबादत को अफगानिस्तान के खिलाफ एसीएल इंजरी हुई थी। उन्हें इस इंजरी से उबरने में कम से के छह महीने लगने वाले हैं। ऐसे में वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

दुष्मंथा चमीरा

श्रीलंका टीम के स्टार तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा कंधे में लगी चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे। वह अब भी पूरी तरह ठीक नहीं है। सिर्फ दुष्मंथा ही नहीं बल्कि वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षणा को भी वर्ल्ड कप खेलने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ हाथ पर गेंद लग गई थी और इसके बाद खबर आई कि वो चोटिल हो गए थे। अब उनके वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद बहुत कम है।