भारत में होने वर्ल्ड कप के लिए हर टीम तैयारी में जुटी हुई है। पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारत आने वाला है। हालांकि उन्हें भारत आने से पहले ही पिच का डर सताना लगा है और शायद ही वजह से उन्होंने वेन्यू बदलने की मांग की है। भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि पाकिस्तान की यह अपील आईसीसी क्यों नहीं मानेगा।
पीसीबी ने की थी वेन्यू बदलने की अपील
पाकिस्तान को चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है जबकि बैंगलोर में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होना वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी ने इन दोनों मैचों के वेन्यू को आपस में बदलने की अपील की है। इसके पीछे पिच को भी बड़ा कारण माना जा रहा है।
अश्विन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान ने अपने खत में लिखा है कि चेन्नई में अफगानिस्तान को चेन्नई की कंडीशंस में फायदा मिलेगा और अगर यह मैच बैंगलोर के एमए चिदंबरम में होगा तो पाकिस्तान को फायदा होगा।’
अश्विन ने कहा ICC नहीं देगा अपील पर ध्यान
अश्विन ने आगे कहा, ‘मुझे इस बात काफी शक है कि आईसीसी इस अपील पर ध्यान देगा। अगर पाकिस्तान कोई वैध कारण देता तो शायद वेन्यू शिफ्ट किया जा सकता है। एक और अहम चीज यह है कि केवल सुरक्षा कारणों की वजह से ही आईसीसी इन अपील पर ध्यान देगी। साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला धर्मशाला में होना चाहिए था लेकिन फिर इस मैच को कोलकाता में शिफ्ट कर दिया गया था।’
पांच अक्टूबर से शुरू होगा वर्ल्ड कप
बीसीसीआई ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं किया है। बीसीसीआई जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। जो ड्राफ्ट शेड्यूल सामने आया है उसके अनुसार टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं मेजबान भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है।