भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में रविवार को शुरुआती 15 ओवर में 97 रन तक तीन विकेट गंवा दिए जिससे टीम संकट में थी। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल (04) और श्रेयस अय्यर (04) के विकेट गंवाए। यहां से टीम के किंग यानी विराट कोहली ने पारी को संभाला और एक बार फिर अर्धशतक जमा दिया। उनकी इस फिफ्टी ने उनके नाम कई रिकॉर्ड भी कर दिए।

विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक

विराट कोहली पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए जिन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में अर्धशतक जमाया है। उनसे पहले छह बल्लेबाजों ने ऐसा किया लेकिन इनमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं था। इंग्लैंड के माईक बियरली ने 1979 के वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया था। उसके अलावा डेविड बून (1987), जावेद मियांदाद (1992), अरविंद डी सिल्वा (1996),ग्रैंड इलियट (2015), स्टीव स्मिथ (2015) ने भी यह काम किया।

कोहली ने जमाया लगातार 5वां अर्धशतक

वहीं विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में लगातार पांचवां अर्धशतक जमाया। उन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में भी पांच अर्धशतक जमाया था। इससे पहले साल 2015 में स्टीव स्मिथ ने लगातार पांच फिफ्टी जमाई थी। कोहली ने साल 2019 के बाद से वर्ल्ड कप में 19 पारियां खेली हैं लेकिन वह केवल दो ही बार अर्धशतक जमाया है।

विराट कोहली 54 रन बनाकर हुए आउट

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन तक तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन कोहली (54) और लोकेश राहुल (नाबाद 39) ने चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर मेजबान टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया। कोहली ने जंपा की गेंद पर एक रन के साथ 56 गेंद में मौजूदा विश्व कप का अपना छठा अर्धशतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने हालांकि 29वें ओवर में कोहली को बोल्ड करके ऑस्ट्रेलिया का दबदबा बनाए रखा।