भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल देखने के लिए अहमदाबाद में फैंस का सैलाब उमड़ आया है। पूरा शहर नीले रंग से पटा हुआ। हर कोई जल्द से जल्द नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने की कोशिश में है। 1.30 लाख दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ट्रैफिक में फंस गए।

बीते दिनों पठान टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे थे। वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं। रांची में मैच खेलने के बाद वह रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए अहमदाबाद लौट रहे थे। इस बीच वह ट्रैफिक में फंसे। सड़क ही नहीं एयर ट्रैफिक का भी उन्हें सामना करना पड़ा। पूर्व ऑलराउंडर ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

क्या कहा इरफान पठान ने

इरफान पठान ने ट्वीट करके कहा, “पूरी दुनिया अहमदाबाद आ रही है। ट्रैफिक में बुरी तरह फंस गया। पहले एयर ट्रैफिक में अब सड़क पर। ग्राउंड पर पहुंचने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।” हालांकि, इरफान पठान मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम पहुंच गए। भारत की पारी की शुरुआत में वह कमेंट्री करते दिखे।

पठान की टीम ने गंभीर की टीम को हराया

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। लीजेंड्स लीग क्रिकेट की बात करें तो टूर्नामेंट के पहले मैच में इरफान पठान की अगुआई वाली भीलवाड़ा किंग्स ने गौतम गंभीर की अगुआई वाली इंडिया कैपिटल्स को 3 विकेट से हराया।

पठान ने 19 गेंद पर ठोक दिए 65 रन

कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 228 रन बनाए। किंग्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बना लिए। मैच के हीरो पठान रहे। उन्होंने 19 गेंद पर 1 चौके 9 छक्के की मदद से 65 रन बनाए। गंभीर ने अपनी टीम के लिए 35 गेंद पर 63 रन बनाए। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में यह मैच हुआ।