England (ENG) vs New Zealand (NZ) Playing11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज गुरुवार से हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछले विश्व कप की रनरअप न्यूजीलैंड के बीच होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस बार भी विश्व चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार हैं। दोनों ही टीमें इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं, जहां न्यूजीलैंड ने अपने दोनों वॉर्म अप मैच जीते हैं तो वहीं इंग्लैंड ने भी 2 में से 1 मैच जीता है जबकि एक मैच उसका बारिश के कारण रद्द हो गया था। वह मैच भारत के खिलाफ ही था।
विलियमसन और साउदी के बिना खेलेगी न्यूजीलैंड!
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की मुश्किलें थोड़ी बढ़ी हुई दिख रही हैं, क्योंकि केन विलियमसन और टिम साउदी का इस मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केन विलियमसन लंबी चोट से रिकवर तो हो गए हैं, लेकिन कल के मैच से वह बाहर रहेंगे। वहीं टिम साउदी अभी चोटिल हैं। उनके अंगूठे में चोट है, लेकिन खबरें यह भी आई हैं कि उन्होंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन खेलता है और कौन नहीं?
दमदार खिलाड़ियों से सजी है इंग्लैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम अभी दमदार नजर आ रही है, क्योंकि इंग्लैंड में जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो कभी भी मैच का रूख पलटने का दम रखते हैं। हालांकि बेन स्टोक्स को लेकर जानकारी यह है कि उनके कूल्हे में चोट लगी है और शायद वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर बैठ सकते हैं। बता दें कि बेन स्टोक्स को खास विश्व कप के लिए वनडे रिटायरमेंट से वापस लाया गया है। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से प्रैक्टिस मैच में जिन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उसके बाद प्लेइंग इलेवन को चुनना काफी मुश्किल हो गया है।
यह है दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड