भारत में जारी वर्ल्ड कप में 10 मुकाबले हो चुके हैं। सभी टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं। इन 10 मैचों में ही वर्ल्ड कप के कई बड़े रिकॉर्ड टूट चुके हैं। जहां एक ओर कुछ बल्लेबाज बल्ले से रनों का अंबार लगा रहे हैं वहीं कुछ ऐसे बड़े नाम भी हैं जिनके दर्शन छोटे ही रहे है। जिन खिलाड़ियों से फैंस को बड़ी पारियों की उम्मीद थी लेकिन वह इसे पूरा नहीं कर सके हैं।

ऑस्ट्रेलिया

मिचेल मार्श से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदें थी लेकिन वह अब दोनों मैचों में नहीं चले हैं। भारत के खिलाफ मैच में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल सात ही रन दे पाए। ऑस्ट्रेलिया यह दोनों मुकाबले हारी है।

मार्श के अलावा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी शांत ही रहा है। भारत के खिलाफ 15 रन बनाकर वह कुलदीप यादव की गेंद पर बोल्ड हो गए थे। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वह केवल पांच ही रन बना पाए।

बांग्लादेश

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के लिए वर्ल्ड कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ केवल 14 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनके बल्ले से केवल एक ही रन निकला और उनकी टीम यह मुकाबला हार गई।

इंग्लैंड

इंग्लैंड की बात करें तो ऑलराउंडर लिएम लिविंगस्टन ने बल्ले से निराश किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 22 गेंदों में केवल 20 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वह शुरीफुल इस्लाम की गेंद पर गोल्डन डक हुए। टीम को उनसे जिस तरह की पारी की उम्मीद है वह अब अब तक नहीं आई है।

पाकिस्तान

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी अब तक फैंस और दिग्गजों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। उन्होंने अपनी पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में 10 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बाबर का फॉर्म उनके फैंस के लिए चिंता का कारण बना हुआ है।

बाबर आजम के अलावा इमाम उल हक भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इमाम ने पहले मैच में 15 और दूसरे मैच में महज 12 ही रन बनाए। उनके बाबर के कारण टीम का टॉप ऑर्डर रंग में नजर नहीं आ रहा है।

श्रीलंका

श्रीलंका के ओपनर कुशल परेरा ने भी अपनी टीम को निराश ही किया है। वह अब तक दोनों मैचों में मिलाकर भी दहाई का आंकडा नहीं छू सके हैं। उन्होंने पहले मैच में सात और दूसरे मुकाबले बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। धनंजया डि सिल्वा भी टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं लेकिन फ्लॉप रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 और पाकिस्तान के खिलाफ 25 रन बनाए।

अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की बात करें तो टीम की बल्लेबाजी रंग में दिखाई नहीं दे रही है। मोहम्मद नबी ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में19 रन बनाए। इब्राहिम जादरान ने दोनों मुकाबलों में 22-22 रन बनाए है। रहमत शाह ने भी अब तक 20 का आंकड़ा नहीं छुआ है।