ICC World Cup 2019 Final overthrow: क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने बड़ा फैसला लिया है। वह ICC Cricket World Cup 2019 के फाइनल में विवादास्पद ओवरथ्रो की अगले महीने यानी सितंबर में समीक्षा करेगा। इस साल 14 जुलाई को लार्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया था। इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 241 रन का लक्ष्य दिया था।

इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए जब 3 गेंद पर 9 रन की जरूरत थी। बेन स्टोक्स ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। वे पहला रन पूरा करने के बाद दूसरे रन के लिए फिर दौड़ पड़े। इस बीच, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने गेंद को फील्ड कर स्टोक्स को आउट करने के लिए थ्रो किया। हालांकि, गेंद स्टोक्स के बल्ले से लगते हुई बाउंड्री के पार चली गई। स्टोक्स 2 रन ले चुके थे, इसलिए अंपायर ने बैट्समैन के खाते में 6 रन जोड़ने का फैसला दिया था।

हालांकि, इसके बाद भी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला टाई हो गया था। बाद में सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने बराबर रन बनाए। इसके बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर इंग्लैंड को चैंपियन घोषित किया गया था। इंग्लैंड की टीम ने 26 और न्यूजीलैंड की टीम ने 17 बाउंड्री लगाई थीं।

[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, MCC की ओर जारी बयान में कहा गया है कि वर्ल्ड क्रिकेट कमेटी (WCC) ने क्रिकेट विश्व कप फाइनल के ओवरथ्रो के बारे में 19.8 नियम के बारे में बात की है। कमेटी का मानना है कि नियम स्पष्ट है। इसके बावजूद सितंबर में इस मामले की समीक्षा होनी चाहिए। इंग्लैंड को विजेता घोषित करने के तरीके की कई लोगों ने आलोचना की थी। इसमें सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे। तेंदुलकर का मत था कि सुपर ओवर टाई होने के बाद एक और सुपर ओवर कराया जाना चाहिए था। न्यूजीलैंड के मीडिया ने भी इस फैसले को लेकर आईसीसी की काफी लानत मलानत की थी।