इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाज हीथर नाईट ने 26 फरवरी 2020 महिला क्रिकेट में नया कीर्तिमान बनाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में थाइलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली। नाईट ने 66 गेंद में नाबाद 108 रन बनाए। इसके साथ ही वे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने इससे पहले 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में 106 रन बनाए थे। वहीं, 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 157 रन की पारी खेली थी।
नाईट इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली पहली क्रिकेटर हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 करियर में 100 चौके भी पूरे हो गए। उनकी शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में पहली जीत नसीब हुई।
इंग्लैंड अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से हार गया था। थाईलैंड पर 98 रन से जीत हासिल करने के बाद इंग्लैंड ग्रुप-बी में पहले स्थान पर पहुंच गया। उसके 2 मैच में 2 अंक हैं। ग्रुप में दूसरे स्थान पर एक मैच में एक जीत के साथ पाकिस्तान की टीम है।
इस मैच में थाइलैंड ने मैच में टॉस जीता। उसने गेंदबाजी का फैसला किया। उसने बेहतरीन शुरुआत करते हुए इंग्लैंड के दो बल्लेबाजों को 10 गेंद के अंदर ही पवेलियन भेज दिया। दोनों ओेपनर एमी एलेन जोंस और डेनिएले याट खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौटीं।
इसके बाद नाईट ने नटाली स्कीवर के साथ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 169 रन की साझेदारी की। स्कीवर 52 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद रहीं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनुभवहीन थाइलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 78 रन ही बना सकी।
इंग्लैंड का दूसरा मुकाबला 28 फरवरी को पाकिस्तान से होगा। थाइलैंड की टीम उसी दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। थाइलैंड इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाया है। वहीं, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की नजर लगातार दूसरे जीत पर होगी।