आईसीसी वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2020 ती 14वां मैच आज यानी कि 29 फरवरी को मेलबर्न में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की और जीत का चौका लगा दिया है। टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 114 रनों का टारगेट दिया। राधा ने इस मैच में 4 विकेट झटके हैं।
इसके जवाब में मंधाना और शेफाली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने आतिशी लय में खेलते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। हालांकि शेफाली एक बार फिर अपने अर्धशतक से चूक गई और 47 रन बनाकर आउट हो गई। भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुका है।
मेलबर्न के मैदान पर टीम इंडिया ने 114 रनों के जवाब में शेफाली वर्मा की शानदार बल्लेबाजी और राधा की धारदार गेंदबाजी के चलते भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। ये भारत की लगातार चौथी जीत है।
81 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है और अच्छी लय में दिख रही हरमनप्रीत कौर आउट हो गई हैं। वहीं, दूसरी ओर शेफाली छक्के-चौके की बारिश कर रही हैं।
मंधाना का विकेट गिरने के बाद अब शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती दिख रही हैं। भारत का स्कोर 9वें ओवर में ही 73 पर पहुंच गया है।
34 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा है और 17 रन बनाकर स्मृति आउट हो गई हैं। अब शेफाली को ताबड़तोड़ पारी खेलनी होगी।
तीसरा ओवर लेकर संदीपानी आई थीं और इस ओवर में मंधाना ने दो बैक टू बैक चौके जड़े हैं। भारत का स्कोर अब 27 पर पहुंच गया है।
दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर शेफाली ने कमाल चौका जड़ा है। 114 रनों के जवाब में भारत की ओर से शेफाली और मंधाना आतिशी लय में दिख रही हैं।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रनों का टारगेट भारत को दिया था। अब शेफाली वर्मा और मंधाना की जोड़ी मैदान में आ गई है।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 114 रनों का लक्ष्य रखा है। अब देखना होगा कि आखिर मंधाना और शेफाली किस तरह से शुरुआत करती हैं।
राधा यादव कमाल की गेंदबाजी कर रही हैं और श्रीलंका का स्कोर 15 ओवर के बाद 80 रन है और 6 विकेट गंवा चुके हैं।
9 ओवर का खेल हो चुका है और श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट खोकर 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। चामरी को राधा यादव ने अपना शिकार बनाया।
भारत ने श्रीलंका को दूसरा झटका देते हुए माध्वी को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है।
deleting_message
5 ओवर का खेल हो चुका है और श्रीलंका की टीम ने एक विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। चामरी अच्छी लय में बल्लेबाजी करती दिख रही हैं। भारत को विकेट की दरकार है।
दूसरा ओवर शिखा पांडे लेकर आई थी और इस ओवर की आखिरी गेंद पर चामरी ने एक कमाल का चौका जड़ा है। श्रीलंका का स्कोर 12 पर पहुंच गया है। लेकिन अगले ही ओवर में उमेशा को दीप्ति ने अपना शिकार बना लिया है।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। ऐसे में चामरी औ उमेशा की जोड़ी अब मैदान में आ गई है। भारत की ओर से पहला ओवर दीप्ति शर्मा लेकर आई हैं।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी चुनी है और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को श्रीलंका को कम स्कोर पर रोकना होगा। पूनम यादव पर रहेगी नजर।
शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तान्या भाटिया (डब्ल्यू), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़