आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने रिकॉर्ड जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उसने गत चैंपियन बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराया। इंग्लैंड ने 149 गेंदें शेष रहते हुए बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल की। उसकी यह जीत इस सीजन विकेटों और सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते हुए सबसे बड़ी जीत है।

उसकी इस जीत में 17 साल के जोशुआ बॉयडेन ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 9 ओवर में 4 मेडन फेंके और सिर्फ 16 रन देकर 4 विकेट लिए। जोशुआ बॉयडेन ने 7 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए थे और 4 विकेट चटका दिए थे। इस बीच, उन्होंने 4 ओवर मेडन भी फेंके थे। जोशुआ बॉयडेन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

सेंट कीट्स के वार्नर पार्क में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 35.2 ओवर में सिर्फ 97 रन पर ही आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंडने 25.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

जवाब में इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस (15) और कप्तान टॉम प्रेस्ट (चार) के विकेट गंवा दिए, लेकिन जैकब बेथेल (44) और जेम्स रीयू (नाबाद 26) ने 65 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया। ऐन मौके पर बेथेल रन आउट हो गए।

बांग्लादेश के नौ विकेट 25वें ओवर में 51 रन पर गिर चुके थे लेकिन 11वें नंबर के बल्लेबाज रिपन मंडल ने नाबाद 33 रन बनाकर टीम को सौ रन के करीब पहुंचाया। उन्होंने नईमुर रहमान (11) के साथ 11 रन की साझेदारी की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ बॉयडेन ने इंग्लैंड के लिए 16 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज थॉमस एस्पिनवाल को दो विकेट मिले।

इससे पहले बांग्लादेश के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। उसका 14वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 26 रन था। पांचवें ओवर में ही महफिजुल इस्लाम अपना विकेट गंवा बैठे। इससे बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत नहीं मिली।

उसके महज चार बल्लेबाज दोहरे अंक तक पहुंच सके। मंडल ने 41 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा। इंग्लैंड को अब मंगलवार को कनाडा से खेलना है जबकि बांग्लादेश की टीम शनिवार को यूएई से खेलेगी।