जिम्बाब्वे के अंडर-19 गेंदबाज विक्टर चिरवा को अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तत्काल प्रभाव से गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है। आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के प्रतियोगिता पैनल ने पुष्टि की है कि उनका गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी है। प्रतियोगिता पैनल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मानव गति विशेषज्ञ पैनल के सदस्य शामिल हैं।
जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी के बीच शनिवार यानी 15 जनवरी 2022 को खेले गए मुकाबले के दौरान मैच अधिकारियों ने चिरवा के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की थी। उनकी गेंदबाजी के वीडियो फुटेज को समीक्षा के लिए प्रतियोगिता पैनल के पास भेजा गया था।
आईसीसी की ओर से मीडिया को जारी बयान में कहा गया है कि प्रतियोगिता पैनल ने चिरवा का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया है। आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 6.7 के अनुसार, उन्हें तुरंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है।
जिम्बाब्वे ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शुरुआती मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 228 रन से जीता था। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 321 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम 35 ओवर में सिर्फ 93 रन पर सिमट गई थी। उस मैच में चिरवा ने 7 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए थे। चिरवा ने 3 ओवर मेडन भी फेंके थे।
जिम्बाब्वे की टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप सी में है। ग्रुप सी में उसके अलावा अफगानिस्तान और पाकिस्तान की भी टीमें हैं। जिम्बाब्वे ने अब तक 2 मैच खेले हैं। इसमें उसने एक जीता है। उसके 2 अंक हैं। वह ग्रुप सी की पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है।
जिम्बाब्वे का दूसरा मैच पाकिस्तान से था। उस मैच में उसे 115 रन से हार झेलनी पड़ी थी। चिरवा ने उस मैच में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 9 ओवर में 73 रन दिए थे, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।