कगिसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट में नौ विकेट लेने के बाद भारत के दिग्गज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स जोश हेजलवुड को पीछे छोड़ दिया और ICC पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल मुख्य लाभार्थी रहे।

यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 और 77 रन की पारी खेली थी। अपने इस प्रदर्शन के कारण यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में एक स्थान का सुधार किया। यशस्वी जायसवाल के तीसरे नंबर पर पहुंचने के कारण इंग्लैंड के हैरी ब्रूक चौथे स्थान पर खिसक गये।

बता दें कि यशस्वी जायसवाल आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में कुछ समय के लिए पीछे हो गए थे। अब वह फिर उनसे ऊपर पहुंच गए। जो रूट आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं।

न्यूजीलैंड की तिकड़ी डेवोन कॉनवे (आठ स्थान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर), टॉम लैथम (छह स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर) और ग्लेन फिलिप्स (16 स्थान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर) और दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरिन (14 स्थान ऊपर चढ़कर 32वें स्थान पर) ने भी आईसीसी रैंकिंग में लाभ हासिल किया है।

बुमराह और अश्विन नीचे खिसके

पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन दोनों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। दोनों ही जोश हेजलवुड से नीचे पहुंच गए हैं। ताजा रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

पाकिस्तानी स्पिनर ने लगाई लंबी छलांग

पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने भी आईसीसी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। रावलपिंडी में नौ विकेट लेने के बाद वह नौ पायदान ऊपर चढ़कर 8वें स्थान पर पहुंच गए। यह पहली बार है जब वे टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंचे हैं।

इस बीच, रचिन रविंद्र और सऊद शकील पहली बार टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दस में पहुंचे। बेंगलुरु में शतक और पुणे में अर्धशतक लगाने वाले रचिन रविंद्र 8 पायदान ऊपर चढ़कर दसवें स्थान पर पहुंच गए, जबकि सऊद शकील इंग्लैंड के खिलाफ 134 रन की पारी के बाद 20 पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए।

तीसरे स्थान पर पहुंचे मेहदी हसन मिराज

मीरपुर में बांग्लादेश की दूसरी पारी में 97 रन बनाने और दो विकेट लेने वाले मेहदी हसन मिराज दो स्थान ऊपर उठकर ऑलराउंडर सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश के स्टार मेहदी हसन मिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय ऑलराउंडर जोड़ी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ताजा रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी मजबूत बढ़त बनाए हुए हैं।