ICC test ranking: आईसीसी की हालिया टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को काफी फायदा हुआ जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए तो वहीं भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 में एंट्री मारी।

सिराज ने हासिल की टेस्ट की बेस्ट रैंकिंग

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में 9 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने साथ ही इस टेस्ट सीरीज में 23 विकेट लेने वाले सिराज आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अपने करियर के बेस्ट 15वें स्थान पर पहुंच गए। इससे पहले सिराज 27वें स्थान पर थे और उन्हें 12 स्थान का फायदा हुआ। इससे पहले सिराज जनवरी 2024 में 16वें स्थान पर पहुंचे थे। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने टेस्ट करियर की बेस्ट 59वीं रैंकिंग हासिल की। बुमराह रैंकिंग में नंबर 1 पर हैं जबकि जडेजा अब 17वें स्थान पर हैं।

5वें स्थान पर वापस आए यशस्वी जायसवाल

टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट ने लगातार तीन शतक के साथ शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली जबकि भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में 98 गेंदों में 111 रनों की पारी खेलकर हैरी ब्रुक फिर से दूसरे स्थान पर आ गए। भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ओवल में दूसरी पारी में 118 रनों की पारी के बाद 5वें नंबर पर वापस आ गए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल 80 रनों की पारी के साथ शीर्ष 10 में वापस आ गए हैं।

टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऋषभ पंत 8वें स्थान पर हैं जबकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल 13वें स्थान पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में फिलहाल यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत हैं जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में फिलहाल बुमराह की मौजूद हैं। गिल को ताजा रैंकिंग में 4 स्थान का नुकसान हुआ जबकि पंत को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा।