ICC Test Ranking: एशेज सीरीज के पहले मुकाबले के बाद आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जो रूट अब टेस्ट फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को पीछे करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। रूट को एजबेस्टन टेस्ट में शतक लगाने का यह इनाम मिला है। वहीं भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अपना पहला स्थान कायम रखने में कामयाब रहे हैं।

रूट ने एजबेस्टन टेस्ट के पहले ही दिन 118 रन बनाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में भी वह 46 रन बनाने में कामयाब रहे और अर्धशतक के बेहद करीब आकर चूक गए। रूट की पारियां इंग्लैंड को जीत तो नहीं दिला सकी लेकिन इसने उन्हें टेस्ट फॉर्मेट का बादशाह जरूर बना दिया।

मार्नस लाबुशेन को हुआ नुकसान

मार्नस लाबुशेन पहले से तीसरे स्थान पर खिसक गए। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 0 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। जबकि पहले चौथे नंबर पर मौजूद कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन दूसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को भी चार स्थान का नुकसान उठाना पड़ा।

आर अश्विन अब भी पहले नंबर पर कायम

गेंदबाजों में पहला स्थान अब भी आर अश्विन के नाम ही हैं। अश्विन को हाल ही में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। टीम इंडिया यह मुकाबला हार गई थी और अश्विन को बाहर रखने के कारण मैनेजमेंट को फैंस की खरी-खोटी सुननी पड़ी थी। कागिसो रबाडा ने एक स्थान की छलांग लगाई है और वह चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक स्थान का नुकसान हुआ है। रवींद्र जडेजा अब भी टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं।