विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और वानिंदु हसरंगा को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खत्म हुए एशिया कप 2022 में शानदार प्रदर्शन का लाभ मिला है। इन तीनों खिलाड़ियों को इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा टी20 रैंकिंग में कई स्थान की छलांग लगाई है। विराट कोहली 14 स्थान की छलांग के साथ टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

कोहली ने एशिया कप में 5 मैच में 276 रन बनाए। वह इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन साल में अपना पहला शतक जड़ा। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (810 रेटिंग अंक) हैं। मध्यक्रम के भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (755 रेटिंग अंक) चौथे स्थान के साथ सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (606 रेटिंग अंक) इस सूची में 14वें स्थान पर हैं।

एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की भी टॉप-10 में एंट्री हो गई है। वह 11वें नंबर से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके ऊपर छठे नंबर पर वानिंदु हसरंगा पहुंच गए हैं। वानिंदु हसरंगा एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्होंने फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ गेंद के अलावा बल्ले से भी शानदार योगदान दिया था। उन्होंने 21 गेंद में 36 रन की पारी खेली थी।

वानिंदु हसरंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे नंबर पर रहे थे। वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल 2022 में 16 मैच में 16.53 के औसत और 7.54 की इकॉनमी से 26 विकेट लिए थे।

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन एशिया कप के बाद अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी को पछाड़ने में सफल हो गए। वह अब नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल ऑलराउंडर हैं। हालांकि, इस सूची में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह छठे से खिसककर 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब पांचवें नंबर पर हैं।

पाकिस्तान के हारिस रउफ (नौ स्थान के सुधार के साथ 25वें) और मोहम्मद नवाज (सात स्थान के सुधार के साथ 25वें) भी एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन से अपनी रैंकिंग को बेहतर करने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड (792 रेटिंग अंक), दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (716 रेटिंग अंक) और इंग्लैंड के आदिल राशिद (702 रेटिंग अंक) गेंदबाजों की सूची में शीर्ष तीन स्थान पर बने हुए हैं।