International Cricket Council T20I Rankings: शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ 23वीं पायदान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप में अब तक 5 मैचों में 200 के करीब स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार करियर के सर्वश्रेष्ठ 869 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। भारत के पिछले ग्रुप मैच में सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंद में 61 रन बनाए थे। उनके बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम चौथे स्थान पर हैं।
भारतीय उप कप्तान केएल राहुल पांच पायदान चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 11वें और रोहित शर्मा 18वें स्थान पर हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह चार पायदान चढ़कर 23वें स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी उनसे एक पायदान ऊपर हैं।
भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 5 पायदान चढ़कर 13वें स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शीर्ष पर हैं। वानिंदु हसरंगा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में 15 विकेट लिए। तीन साल के अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में वानिंदु हसरंगा के आंकड़े उल्लेखनीय हैं। वानिंदु हसरंगा ने अब तक 52 मैच में केवल 14.48 के औसत और 6.67 की बेहद प्रभावशाली इकॉनमी से 86 विकेट लिए हैं।
ऑलराउंडर्स रैंकिंग में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स शीर्ष दस में पहुंच गए हैं। सीन विलियम्स शीर्ष-10 ऑलराउंडर्स रैंकिंग में एकमात्र बदलाव हैं। शीर्ष-10 गेंदबाजी में भी सिर्फ एक ही बदलाव हुआ है। इंग्लैंड के आदिल रशीद हमवतन सैम करन से एक स्थान पीछे 8वें नंबर पर हैं। ताजा बल्लेबाज रैंकिंग में पथुम निसानका शीर्ष-10 में शामिल हैं। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष-10 में वही एकमात्र बदलाव हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष-10 में भारत के सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही हैं, जबकि पाकिस्तान के दो (मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम), साउथ अफ्रीका के दो (एडेन मार्कराम और रिले रोसौव) और न्यूजीलैंड के दो (डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स) बल्लेबाज हैं।