अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2020 में होने वाले महिला और पुरुष टी20 वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये दोनों टूर्नामेंट ऑस्‍ट्रेलिया में खेले जाएंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब दो टी20 वर्ल्‍ड कप किसी एक देश में आयोजित कराए जाएंगे। दोनों के फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्‍टेडियम्‍स में से एक, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। महिला टी20 विश्‍व कप 21 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेला जाएगा जबकि पुरुषों का टी20 वर्ल्‍ड कप 18 अक्‍टूबर से 15 नवंबर तक होगा। भारतीय पुरुष टीम को ग्रुप 2 में रखा गया है जिसमें दक्षिण अफ्रीका, इंग्‍लैंड और अफगानिस्‍तान जैसी टीमें हैं। इसके अलावा क्‍वालिफाई करने वाले दो देश भी इसी ग्रुप में शामिल किए जाएंगे। भारत का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 अक्‍टूबर को खेला जाएगा। इंग्‍लैंड से 1 नवंबर तथा अफगानिस्‍तान से 8 नवंबर को मैच निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा दो क्‍वालिफाइंग देशों से भारत का मुकाबला 29 अक्‍टूबर तथा 5 नवंबर को होगा।

भारत की महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप ए में ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका तथा एक क्‍वालिफायर के साथ रखा गया है। टीम इंडिया का पहला मैच 21 फरवरी को ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। दूसरा मुकाबला 24 अक्‍टूबर को क्‍वालिफाई करने वाले देश से, तीसरा मैच 27 अक्‍टूबर को न्‍यूजीलैंड से तथा चौथा मुकाबला 29 अक्‍टूबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा।

महिला वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल:

ग्रुप स्‍टेज – 21 फरवरी से 3 मार्च
ग्रुप ए – ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, भारत, श्रीलंका, क्‍वालिफायर 1
ग्रुप बी – इंग्‍लैंड, वेस्‍टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्‍तान, क्‍वालिफायर 2
सेमीफाइनल – 5 मार्च
फाइनल – 8 मार्च

पुरुष टी20 वर्ल्‍ड का शेड्यूल:

ग्रुप स्‍टेज – 18 अक्‍टूबर से 8 नवंबर
ग्रुप 1 – पाकिस्‍तान, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, दो क्‍वालिफायर
ग्रुप 2 – इंग्‍लैंड, भारत, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्‍तान, दो क्‍वालिफायर
सेमीफाइनल- 11 और 12 नवंबर
फाइनल- 15 नवंबर