इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (17 दिसंबर) को मेंस क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर टॉप-10 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अभिषेक शर्मा और रोहित शर्मा की बादशाहत कायम है। अभिषेक टी20 और रोहित वनडे में नंबर-1 बल्लेबाज हैं। दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने इतिहास रच दिया है। वह टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

टी20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो अभिषेक शर्मा 909 रेटिंग के साथ शीर्ष पर हैं। तिलक वर्मा को दो स्थान का फायदा हुआ है। वह चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके 774 रेटिंग अंक हैं। सूर्यकुमार यादव एक स्थान फिसलकर नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श एक स्थान ऊपर आठवें पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट 2 रैंक ऊपर 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वरुण चक्रवर्ती की बादशाहत

टी20 में गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें वरुण चक्रवर्ती के 818 रेटिंग अंक हो गए हैं। उनके दूसरे नंबर के खिलाड़ी के बीच 100 से ज्यादा रेटिंग अंक का अंतर है। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के जैकब डफी 699 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वरुण 818 अंकों के साथ टी20 इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

अब श्रीलंकाई क्रिकेटरों को फील्डिंग सिखाएंगा रवि शास्त्री का साथी, टी20 विश्व कप तक है कार्यकाल

वनडे में रोहित की बादशाहत कायम

वनडे में बल्लेबाजों की रैकिंग की बात करें तो रोहित शर्मा 781 और विराट कोहली 773 रेटिंग अंकों के साथ पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं। शुभमन गिल पांचवें नंबर पर हैं। उनके 723 रेटिंग अंक हैं। श्रेयस अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 10 वें नंबर पर पहुंच गए हैं।