आईसीसी द्वारा 19 नवंबर बुधवार के दिन इस हफ्ते की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई हैं। तीन हफ्ते तक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बने रहने के बाद हिटमैन रोहित शर्मा से यह ताज छिन गया है। न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल को लगातार शानदार प्रदर्शन का फल मिला है। वह अपने करियर में पहली बार नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं, लेकिन टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा की लंबे समय से बादशाहत बरकरार है और वह नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हैं।

मिचेल के 782 रेटिंग पॉइंट्स हैं तो रोहित के 781 अंक हैं। साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लाप होने वाले यशस्वी जायसवाल को नुकसान उठाना पड़ा है। बाएं हाथ के भारतीय सलामी बल्लेबाज को टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है। यशस्वी अब टॉप 5 से बाहर होकर सातवें स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में जो रूट टॉप पर काबिज हैं।

भारत के 2 गेंदबाजों के सिर नंबर 1 का ताज बरकरार

गेंदबाजों की बात करें तो टी20 में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की बादशाहत इस हफ्ते भी बरकरार रही है। साथ ही स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट के नंबर 1 गेंदबाज बने हुए हैं। जबकि वनडे में अफगानिस्तान के राशिद खान नंबर 1 गेंदबाज हैं।

ऑलराउंडर्स की लिस्ट में कौन बादशाह?

ऑलराउंडर्स की लिस्ट में रविंद्र जडेजा टेस्ट के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। वहीं अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई वनडे में नंबर 1 और टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के सईम अय्यूब नंबर 1 पर मौजूद हैं।

‘Hit The Ball Twice’: रणजी में बवाल, दो बार गेंद मारने पर बल्लेबाज को दिया आउट; अश्विन ने दी प्रतिक्रिया, जानें नियम

टीम रैंकिंग में कौन आगे?

टीम रैंकिंग पर नजर डालें तो टेस्ट में इंग्लैंड नंबर तीन से नंबर 2 पर आ गई है। वहीं भारत को कोलकाता टेस्ट में हराने वाली साउथ अफ्रीका दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई है। जबकि वनडे और टी20 इंटरनेशनल में भारतीय क्रिकेट टीम की बादशाहत बरकरार है।