आईसीसी द्वारा बुधवार 26 नवंबर को इस हफ्ते की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई हैं। पिछले हफ्ते नंबर 1 की पोजीशन गंवाने वाले रोहित शर्मा की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर फिर से वापसी हो गई है। जबकि टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में अभिषेक शर्मा की बादशाहत बरकरार है और वह टॉप पर काबिज हैं। साथ ही टी20 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी को झटका लगा है।
रोहित शर्मा पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल से पिछड़ गए थे। लेकिन इस हफ्ते एक बार फिर से रोहित ने नंबर 1 पोजीशन पर वापसी की और मिचेल दूसरे स्थान पर खिसक गए। रोहित के अलावा शुभमन गिल वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में चौथे और विराट कोहली 5वें स्थान पर हैं। अब रोहित और विराट एक साथ 30 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे।
भारत के 5 खिलाड़ी नंबर 1 पायदान पर
भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अभिषेक और रोहित के अलावा टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती नंबर 1 पर काबिज हैं। उनके अलावा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह और टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा नंबर 1 पर काबिज हैं। जबकि टीम रैंकिंग में भारत वनडे व टी20 की नंबर 1 टीम बनी हुई है। वहीं टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद भारत चौथे स्थान पर है।
जिम्बाब्वे के कप्तान ने पाकिस्तानी खिलाड़ी को पछाड़ा
अगर टी20 के ऑलराउंडर्स की रैंकिंग पर नजर डालें तो पाकिस्तान के सईम अय्यूब अब नंबर 2 पर खिसक गए हैं। वहीं उनकी जगह जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने इस पोजीशन पर कब्जा कर लिया है। लेकिन टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 8 स्थान की छलांग लगाकर नंबर 4 पर आते हुए टॉप 10 में एंट्री मारी है।
