ICC Ranking: भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ताजा टी20 विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि वनडे रैंकिंग में उसने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। आईसीसी के बयान के अनुसार टी20 रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया (291 अंक) और इंग्लैंड (280) पहले दो स्थानों पर काबिज हैं। इस साल टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय महिला टीम 270 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वह न्यूजीलैंड (269) से एक अंक आगे है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के ताजा अपडेट में 2016-17 के परिणामों को हटा दिया गया है। इसके अलावा 2017-18 और 2018-19 के परिणाम को 50 प्रतिशत और 2019-20 के परिणामों को शत प्रतिशत आंककर नई रैंकिंग तैयार की गई है। रैंकिंग में सबसे बड़ा सुधार ब्राजील ने किया है। ब्राजील 15 अंकों के फायदे से 11 पायदान चढ़कर 72वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, मलेशिया 31वें स्थान से 38वें स्थान पर खिसक गया है। वनडे रैंकिंग में भारत (121 अंक) और इंग्लैंड (119) में से प्रत्येक ने चार-चार अंक गंवाये हैं, लेकिन उन्होंने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

छह बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने रेटिंग अंकों के निर्धारण करने वाले समय में 21 में से 20 वनडे जीते जिससे उसे आठ अंकों का फायदा हुआ। उसके अब 160 अंक हो गए हैं। उसकी दूसरे नंबर पर काबिज भारत पर 39 अंकों की बढ़त खेल के किसी भी फॉर्मेट में (पुरुष और महिला) में सर्वाधिक है। महिला टी20 टीम रैंकिंग में तीन टीमों (डेनमार्क, बेल्जियम और कतर) ने अपना स्थान खो दिया है। डेनमार्क और बेल्जियम ने अक्टूबर 2017 से कोई मैच नहीं खेला है, जबकि कतर ने इस अवधि के दौरान अनिवार्य छह से कम मैच खेले हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ 3-0 के अंतर से जीत हासिल की। इससे पहले 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी। दक्षिण अफ्रीका (107) चौथे स्थान पर है। उसने न्यूजीलैंड (94) पर 13 अंकों की बढ़त बनाई है। इनके बाद वेस्टइंडीज (85), पाकिस्तान (77), बांग्लादेश (61) और श्रीलंका (47) का नंबर आता है।