इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट को भारत के खिलाफ उनके हालिया अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्होंने आईसीसी महिला एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में फिर से नंबर 1 बैटर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। नैट साइवर-ब्रंट ने भारत के खिलाफ घरेलू धरती पर तीन मैच की सीरीज में सर्वाधिक 160 रन बनाने के साथ 2025 में पहली बार शीर्ष रैंकिंग पर वापसी की। ब्रंट इससे पहले 2023 में रैंकिंग में शीर्ष पर रही थीं।

स्मृति मंधाना ने 17 जून को ही दोबारा हासिल की थी शीर्ष रैंकिंग

स्मृति मंधाना ने पिछली 17 जून 2025 को ही करीब 6 साल बाद शीर्ष रैंकिंग हासिल की थी, लेकिन महज 43 दिन तक ही वह इस कुर्सी पर बैठ पाईं और अंग्रेज कप्तान ने फिर से उसे स्थान को हथिया लिया। स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच में 115 रन बनाए थे, लेकिन वह आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में एक पायदान नीचे खिसक गईं। नैट साइवर-ब्रंट के अब 731 अंक हैं, जबकि स्मृति मंधाना के 728 अंक हैं।

हरमनप्रीत कौर ने लगाई 10 स्थान की छलांग

इस बीच, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम मिला। हरमनप्रीत कौर ने सीरीज के 3 वनडे मैच में 42.00 के औसत से 126 रन बनाए। वह ताजा आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में 21वें नंबर से ऊपर उठकर 11वें नंबर पर पहुंच गईं।

दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर कायम

भारत की मध्यक्रम की बैटर जेमिमा रोड्रिग्स 15वें से 13वें स्थान पर पहुंच गईं। जेमिमा रोड्रिग्स ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3 वनडे में 33.67 के औसत से 101 रन बनाए। आईसीसी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर कायम हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन शीर्ष पर बनी हुईं हैं। इसी तरह ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर और मेगन शट ने भी क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

शीर्ष-10 में पहुंचीं आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट

महिला वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग के शीर्ष 10 में सिर्फ 2 बदलाव हुए हैं। नैट साइवर-ब्रंट को एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह 8वें स्थान पर खिसक गईं हैं। वहीं, आयरलैंड की ओरला प्रेंडरगैस्ट (Orla Prendergast) को 3 स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 10वें नंबर पर पहुंच गईं हैं। दीप्ति शर्मा चौथे नंबर पर बनी हुईं हैं।