आईसीसी की ताजा पुरुष क्रिकेट की रैंकिंग बुधवार 8 अक्टूबर को जारी हो गई हैं। इस बार फिर अभिषेक शर्मा की बाहशाहत टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में बरकरार रही है। वहीं टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को टॉप से बाहर होकर नुकसान उठाना पड़ा है। इसके अलावा भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में 7 विकेट लेने का फायदा मिला है। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंडर्स की लिस्ट में छलांग लगाई है।
अभिषेक शर्मा का जलवा जारी
अभिषेक शर्मा लगातार नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉप पर काबिज हैं। वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे और विराट कोहली चौथे स्थान पर बने हुए हैं। टेस्ट में बल्लेबाजों की बात करें तो जो रूट टॉप पर मौजूद हैं और यशस्वी जायसवाल को दो स्थान का नुकसान हो गया है। वह अब टॉप 5 से बाहर हो गए हैं और पांचवें से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।
जबकि अहमदाबाद टेस्ट में शतक लगाने वाले केएल राहुल को चार स्थान का फायदा हुआ है और वह 39 से 35वें स्थान पर आ गए हैं। रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर बने हुए हैं। वहीं बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी वह 31 से सीधे 25वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा भारत के दूसरे ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में चार स्थान का फायदा मिला है। वो अब 15वें से 11वें स्थान पर आ गए हैं।
मियां भाई ने लगाई छलांग
मियां भाई नाम से मशहूर मोहम्मद सिराज को टेस्ट क्रिकेट में लगातार शानदार गेंदबाजी का फल मिला है। वह अब टेस्ट गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में 15वें से 12वें स्थान पर आ गए हैं। जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं। जबकि टॉप 10 में वह अकेले भारतीय बॉलर हैं। वहीं टॉप 20 में बुमराह और सिराज के साथ रविंद्र जडेजा 17वें स्थान पर बने हुए हैं।
भारतीय टीम को अब 10 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में टेस्ट मैच खेलना है। वहीं 19 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जाकर उसके खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज करेगी। इसके बाद 5 वनडे मैच 29 अक्टूबर से खेले जाएंगे। यानी अगले एक महीने में रैंकिंग में काफी फेरबदल देखने को मिल सकते हैं। खास बात यह है कि रोहित और विराट भी वनडे सीरीज में लौट रहे हैं तो उनकी पोजीशन कितनी बदलती हैं यह अक्टूबर के तीसरे व चौथे हफ्ते की रैंकिंग में देखना दिलचस्प रहेगा।