दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार जीत की बदौलत वेस्टइंडीज को टी20 टीम रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के मद्देनजर सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने घर पर में दक्षिण अफ्रीका का सामना किया और 3-0 की सीरीज जीत के दम पर टी20 टीम रैंकिंग में 2 स्थान की छलांग लगई।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के कारण बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद वेस्टइंडीज सीरीज जीतने में सफल रहा। सीरीज जीत के साथ, 2012 और 2016 के टी20 विश्व कप के चैंपियन वेस्टइंडीज (254 रेटिंग अंक) सूची में चौथे स्थान पर हैं। 2007 का चैंपियन भारत (264 रेटिंग अंक) दूसरे और 2021 का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (257 रेटिंग अंक) और गत चैंपियन इंग्लैंड (254 रेटिंग अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी टी20 रैंकिंग मे फायदा हुआ

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन से वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी टी20 रैंकिंग मे फायदा हुआ है। ​​इसमें स्टैंड-इन कप्तान (कार्यवाहक कप्तान) ब्रैंडन किंग भी शामिल हैं। वह 159 रनों की बदौलत टी20 बैटिंग रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंच गए। उनके ओपनिंग जोड़ीदार जॉनसन चार्ल्स को 17 स्थान का फायदा हुआ। सीरीज के तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे इस खिलाड़ी ने 26 गेंदों पर 69 रनों की तूफानी पारी खेली। वह 17 पायदान ऊपर चढ़कर 20वें स्थान पर पहुंच गए।

टी20 विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार

हाल ही में संपन्न सीरीज से काइल मेयर्स (बल्लेबाजी रैंकिंग में 31वां स्थान) और गुडाकेश मोटी (गेंदबाजी रैंकिंग में 27वां स्थान) को भी फायदा हुआ। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई न कर पाने वाले टीम के लिए यह अच्छी खबर है। वह टी20 विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। वह अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा के साथ ग्रुप सी में है। उसे 2 जून को गुयाना में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है।