इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के कप्तान शुभमन गिल को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 में आ गए हैं। यशस्वी जायसवाल एक अन्य भारतीय टॉप-10 में हैं। जायसवाल 8वें और गिल 10वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को चार स्थान का नुकसान हुआ है। वह 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कैरी को नुकसान होने का फायदा गिल को मिला।
इंग्लैंड के उप-कप्तान हैरी ब्रूक ने 3 स्थान की छलांग लगाई है। वह नंबर-2 पर पहुंच गए हैं। नंबर-1 पर काबिज जो रूट के काफी करीब पहुंच गए हैं। ब्रूक और रूट के बीच केवल 21 रेटिंग अंकों का फासला है। ब्रूक के 846 और रूट के 867 रेटिंग अंक हैं। वनडे और टी20 रैंकिंग में क्रमश: रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा का जलवा कायम है। दोनों नंबर-1 पर बने हुए हैं।
वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा
वनडे रैंकिंग में भारत के चार बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर टॉप-10 में हैं। रोहित पहले, कोहली दूसरे, गिल तीसरे और अय्यर 10वें नंबर पर हैं। अय्यर को एक स्थान का नुकसान हुआ है। केएल राहुल को 2 स्थान का फायदा हुआ है। वह 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
मोहम्मद शमी की होगी टीम इंडिया में वापसी, विश्व कप 2027 के प्लान से नहीं बाहर हुए ‘लाला’!
जसप्रीत बुमराह-वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पर
टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा 908 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। तिलक वर्मा 805 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव 13वें नंबर पर हैं। टेस्ट में गेंदबाजों की रैकिंग में जसप्रीत बुमराह पहले नंबर पर कायम हैं। मोहम्मद सिराज 12वें, रविंद्र जडेजा 13वें और कुलदीप यादव 15वें नंबर हैं। टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती शीर्ष पर हैं।
