आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने दिन-रात के टैस्ट क्रिकेट की सफल शुरुआत की तारीफ करते हुए उम्मीद जताई कि दूसरे देशों के बोर्ड भी ऐसे मैचों का आयोजन करेंगे। आस्ट्रेलिया ने रविवार को एडीलेड में खत्म हुए पहले दिन रात के क्रिकेट टैस्ट में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया।

रिचर्डसन ने एक बयान में कहा कि एडीलेड में दिन रात का पहला टैस्ट काफी कामयाब रहा। दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों ने इसका मजा लिया। मैं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को इस रोमांचक मैच के लिए बधाई देता हूं। यह रोमांचक मैच था और रेकार्ड दर्शकों के सामने खेलभावना से खेला गया। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि भविष्य में और बोर्ड दिन रात के टैस्ट आयोजित करेंगे और टैस्ट मैचों की शेड्यूलिंग में यह नियमित हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि हर जगह दिन रात का टैस्ट संभव नहीं है लेकिन इससे खिलाड़ियों, दर्शकों, प्रसारकों और क्रिकेटपे्रमियों को नया विकल्प मिला है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पहले मैच से सारे सबक लेकर भविष्य में भी इस तरह के बेहतरीन दिन रात के टैस्ट का आयोजन करें।