अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की अटकलों के बीच, भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बुधवार 29 अक्टूबर 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। 38 वर्षीय रोहित आईसीसी (ICC) रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले अब तक के सबसे उम्रदराज बल्लेबाजों में से एक हैं। रोहित शर्मा ने अपने करियर में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है।

रोहित शर्मा ने 741 से 36 रेटिंग अंक हासिल करके 781 अंक हासिल किए। रोहित ने टीम साथी और भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को पछाड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया। रोहित शर्मा इससे पहले 2019 विश्व कप के दौरान करियर के सर्वश्रेष्ठ 882 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंचे थे। रोहित ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड पांच शतक लगाए थे।

रोहित ने सात महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार वापसी की। रोहित शर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की शृंखला सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित शर्मा ने 101 के औसत से तीन पारियों में 202 रन बनाए। इसमें उनका एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

ऐसे प्रदर्शन के दम पर रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। रोहित ने सिडनी में तीसरे वनडे में अपना 33वां एकदिवसीय और 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। रोहित के शतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में नौ विकेट से हराया था।