ICC ODI Ranking: पाकिस्तान दो दिन पहले ही यानी पांच मई को भारत और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर वनडे फॉर्मेट में नंबर वन बना। हालांकि उसकी ये बादशाहत 48 घंटे भी कायम नहीं रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक हार ने उसे फिर से तीसरे नंबर पर धकेल दिया। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया नंबर वन और भारत नंबर दो टीम है और पाकिस्तान फिर से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
पाकिस्तान को हुआ नुकसान
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले चार मैच जीते थे। शुक्रवार को उन्होंने न्यूजीलैंड को 102 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम टॉप स्थान पर पहुंच गई। उस समय उनके 113 अंक थे। हालांकि आखिरी मुकाबले में टीम जीत हासिल करने में नाकाम रही।
न्यूजीलैंड ने जीता आखिरी वनडे
न्यूजीलैंड ने पांच वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 47 रन से अपने नाम किया। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग और टॉम लैथम के अर्धशतक के दम पर 299 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान केवल 252 रन ही बना पाया। टीम की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 94 और आगा सलमान ने 57 रन बनाए। हालांकि टीम को जीत दिलाने के लिए यह काफी नहीं था। टीम मैच हार गई और इस तरह पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया।
फिर टॉप पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
इस हार के साथ ही वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान को नुकसान हुआ। पाकिस्तान के रैटिंग पॉइंट्स 113 से 112 पहुंच गए। इसी कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर उनसे आगे निकल गए। ऑस्ट्रेलिया 113 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं भारत के भी इतने ही अंक है लेकिन उसने ज्यादा मैच खेले हैं इसलिए वह दूसरे नंबर पर है। पाकिस्तान 112 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।