इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 में होने वाले अंडर 19 वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका से छीन ली है। टूर्नामेंट का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में होगा। श्रीलंका क्रिकेट में प्रशासनिक अनिश्चितता को देखते हुए आईसीसी बोर्ड ने यह फैसला लिया है। अहमदाबाद में आईसीसी की बैठक के दौरान यह फैसला हुआ।
विचार-विमर्श के बाद बोर्ड ने एसएलसी को निलंबित करने के 10 नवंबर के फैसले को बरकरार रखने का फैसला किया है। बोर्ड ने कहा कि श्रीलंका टीम से जुड़ा क्रिकेट निर्बाध रूप से जारी रहेगा, लेकिन निलंबन को रद्द नहीं किया जाएगा। क्रिकबज के अनुसार श्रीलंका के अपदस्थ अध्यक्ष सैमी सिल्वा ने मंगलवार 21 नवंबर को अहमदाबाद में आईटीसी नर्मदा में आयोजित बोर्ड बैठक में हिस्सा लिया।
देश में क्रिकेट सामान्य रूप से जारी रहेगा
क्रिकबज ने सूत्र के हवाले से जानकारी दी कि बोर्ड का यह सर्वसम्मत निर्णय था कि निलंबन हटाया नहीं जा सकता। देश में क्रिकेट सामान्य रूप से जारी रहेगा। अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन 13 जनवरी 2024 से 4 फरवरी 2024 के बीच होना था। टूर्नामेंट के साउथ अफ्रीका शिफ्ट होने से शेड्यूल में बदलाव होना तय है।
SA20 के दूसरे सीजन के साथ टकराएगा शेड्यूल
शेड्यूल SA20 के दूसरे सीजन के साथ टकराएगा, जो 10 जनवरी से 10 फरवरी तक चलेगा, लेकिन क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) के एक शीर्ष अधिकारी ने क्रिकबज को बताया कि दोनों टूर्नामेंट एक साथ आयोजित किए जा सकते हैं क्योंकि टी20 लीग की देखरेख सीएसए एक स्वतंत्र निकाय द्वारा स्वायत्त रूप से की जा रही है। श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया,भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे ने ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन प्रॉसेस से टूर्नामेंट में जगह बनाई है।
भारत सबसे सफल टीम
इसके अलावा नामीबिया, नेपाल, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और अमेरिका की टीमों ने क्वालिफायर की मदद से टिकट कटाया। 5 खिताब के साथ भारत अंडर-19 की सबसे सफल टीम है। 1999-00, 2007-08, 2012, 2017-18 और पिछले आयोजन 2021-22 में खिताब जीता है। यश ढुल की कप्तानी में भारत पिछला खिताब जीता था, जिसका आयोजन 2021-22 में वेस्टइंडीज की मेजबानी में हुआ था।