भारत ने इंग्लैंड को 3 मैच की सीरीज के आखिरी रोमांचक वनडे में 7 रन से हरा दिया। इस जीत से वह आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Men’s Cricket World Cup Super League) की अंक तालिका में पाकिस्तान से ऊपर आ गया है। हालांकि, पॉइंट टेबल में इंग्लैंड टॉप पर बरकरार है। वहीं, भारत इस अंक तालिका में 7वें नंबर पर है। वह बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भी नीचे है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत को दूसरे वनडे में हराकर पहला स्थान हासिल किया था। उसने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा था। इंग्लैंड ने सीडब्ल्यूसी सुपर लीग (CWC Super League) में अब तक 9 मैच खेले हैं। इसमें उसने 4 जीते हैं, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा है। उसके 40 अंक हैं। उसका नेट रनरेट 0.468 है। ऑस्ट्रेलिया ने 6 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 4 जीते हैं, जबकि 2 हारे हैं। उसके 40 अंक हैं। उसका नेट रनरेट +0.347 है।
भारत ने आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में अब तक 6 मैच खेले हैं। इसमें से उसने 3 जीते हैं, जबकि 3 में शिकस्त झेली है। उसके 29 अंक हैं। आईसीसी ने उसका एक अंक काट लिया है। उसका नेट रनरेट -0.252 है। वहीं न्यूजीलैंड तीसरे, अफगानिस्तान चौथे, बांग्लादेश पांचवें और वेस्टइंडीज छठे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने 3 मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। उसके 30 अंक हैं। अफगानिस्तान ने 3 में से 3 जीते हैं। उसके भी 30 अंक हैं। बांग्लादेश और वेस्टइंडीज ने अब तक 6-6 मैच खेले हैं और इनमें से 3-3 मैच जीते हैं। उन दोनों के भी 30-30 अंक हैं। हालांकि, नेट रनरेट के आधार पर वे आगे-पीछे हैं।

क्या है आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग?
यह लीग 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बहुत अहम है। यह 30 जुलाई 2020 से शुरू हुई है और 31 मार्च 2023 तक चलनी है। आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग (ICC Men’s Cricket World Cup Super League) यह तय करने में मदद करेगी कि कौन-कौन सी टीमें 2023 आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना है।
भारत पहले ही कर चुका है क्वालिफाई
मेजबान होने के नाते भारत इस टूर्नामेंट के लिए पहले से ही क्वालिफाई कर चुका है। उसके अलावा आईसीसी रैंकिंग की टॉप-7 टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करेंगी। नीचे की पांच टीमें क्वालिफाइंग टूर्नामेंट खेलेंगी। सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी टीमें एक राउंड में कुल 24 एकदिवसीय मैच खेलेंगी। एक जीत पर 10 अंक मिलेंगे। टाई होने, नतीजा नहीं निकलने या रद्द होने पर 5 अंक मिलेंगे। हारने पर एक भी अंक नहीं मिलेगा। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में 9 फरवरी से 26 मार्च तक खेला जाएगा।