लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में दर्शकों को क्रिकेट के मुकाबले भी देखने को मिल सकते हैं। इस खेल की वैश्विक संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) इस दिशा में तेजी से प्रयास कर रही है। मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के वर्ल्ड कमेटी के चेयरमैन माइक गैटिंग ने यह जानकारी दी है। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज गैटिंग ने कहा कि आईसीसी के नए प्रमुख मनु सहाणे ने एमसीसी क्रिकेट कमेटी से कहा है कि दुनिया के इस सबसे बड़े खेल आयोजन में क्रिकेट को भी शामिल कराने की कोशिश में प्रगति हुई है। गैटिंग ने कहा, ‘सहाणे को पूरी उम्मीद है कि हम 2028 के ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करा सकते हैं।’
गैटिंग ने बताया, ‘ओलंपिक के खेल करीब दो हफ्ते तक चलते हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता है कि क्रिकेट को इसमें शामिल करने में कोई दिक्कत आएगी। आईसीसी को भी इसमें कोई परेशानी नहीं होगी। उसे चार साल में सिर्फ एक बार 2 सप्ताह का कार्यक्रम बनाना होगा।’ ईएसपीएन क्रिकइंफो ने गैटिंग के हवाले से लिखा है, ‘हमने मनु सहाणे से बातचीत की है। सहाणे को उम्मीद है कि क्रिकेट 2028 ओलंपिक खेलों का हिस्सा बन सकता है। सहाणे इस दिशा में काफी प्रयास कर रहे हैं। यह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट के लिए बड़ी बात होगी।’
[bc_video video_id=”6069022742001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
कुछ दिन पहले ही ऐलान हुआ था कि 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। इस संबंध में पूछने पर गैटिंग ने कहा, ‘एक दो सप्ताह में इसकी भी पुष्टि कर दी जाएगी। मुझे लगता है कि एक-दो दिन में इस बारे में बयान आ जाएगा कि महिला क्रिकेटर बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेंगी या नहीं। हमें उम्मीद है कि इस मामले में मंजूरी मिल जाएगी, यह भी एक शानदार बात होगी।’