अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आईसीसी बोर्ड की शुक्रवार को बैठक हुई और इसमें यह फैसला लिया गया। आईसीसी के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्यों का निर्वहन नहीं कर रहा था और वह नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया। आईसीसी के इस फैसले के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम किसी भी आईसीसी इवेंट में हिस्सा नहीं ले पाएगी।

आईसीसी ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया बर्खास्त

इंरनेशनल क्रिकेट परिषद के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में काफी ज्यादा सरकारी हस्तक्षेप था और इसकी वजह से ही ऐसा फैसला किया गया। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड का निलंबन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका की टीम के आखिरी लीग मैच के ठीक एक दिन बाद किया गया। वनडे वर्ल्ड कप में इस टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और इस टीम ने 9 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत दर्ज की थी और 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

आईसीसी के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि शुक्रवार को बोर्ड की बैठक हुई और फैसला किया गया कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपने दायित्यों का गंभीर रूप से उल्लंघन कर रहा है। यह पाया गया है कि श्रीलंका क्रिकेट में पूरी तरह से सरकारी हस्तक्षेप है जो कि नियमों के अनुकूल नहीं है।

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में परेशानियां वनडे वर्ल्ड कप 2023 में तब शुरू हुई थी जब इस टीम को भारत के हाथों 302 रन से हार मिली थी और यह टीम इस मैच में सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई थी। भारत से मिली इस हार के तुरंत बाद इस देश के खेल मंत्री ने पूरे क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त कर दिया था। श्रीलंका के संसद की तरफ से यहां की क्रिकेट बोर्ड को बर्खास्त करने की मांग की गई थी जिसका सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों ने समर्थन किया था। 7 नवंबर को यह घटना घटी थी और अब 10 नवंबर को आईसीसी के द्वारा यह बड़ा फैसला लिया गया।

निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी। आईसीसी बोर्ड की बैठक 21 नवंबर को होने वाली है, जिसके बाद आगे का कदम उठाया जाएगा। श्रीलंका अगले साल जनवरी-फरवरी में आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप की मेजबानी भी करने वाला है।