वर्ल्ड कप 2023 में 2 दिन के अंदर दूसरा बड़ा उलटफेर मंगलवार को देखने को मिल गया। दरअसल, नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से मात देकर इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा अपसेट किया। 43-43 ओवर के इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 246 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हो गई।

मीकेरेन के 2 विकेट ने जीत में निभाई अहम भूमिका

नीदरलैंड्स की इस जीत में तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने अहम रोल निभाया। उन्होंने 9 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। मीकेरेन ने एडेन मार्करम और मार्को जानसन को आउट किया जो कभी भी अपनी बल्लेबाजी से मैच का रूख पलट सकते थे। मीकेरेन की गेंदबाजी ने नीदरलैंड्स की जीत को आसान कर दिया था। इस प्रदर्शन के बाद हर तरफ मीकेरेन की चर्चा हो रही है। हालांकि इसकी वजह कुछ और भी है।

पॉल वैन का पुराना ट्वीट हो रहा वायरल

दरअसल, पॉल वैन मीकेरेन की पुरानी स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह खिलाड़ी 2 साल पहले तक फूड डिलीवरी करता था। मीकेरेन ने नवंबर 2020 में खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह कोरोना महामारी के कारण उबर ईट्स में फूड डिलीवरी करने को मजबूर हैं, क्योंकि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। मीकेरेन ने इसकी जानकारी एक ट्वीट के जरिए दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, “आज क्रिकेट खेलना चाहिए था, अब मैं सर्दियों के महीने से बचने के लिए उबर ईट्स में फूड डिलीवरी कर रहा हूं। अजीब बात है चीजें कैसे बदल जाती हैं। लोग मुस्कराते रहें।”

टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद किया था यह काम

बता दें कि पॉल वैन मीकेरेन ने अक्टूबर 2020 में यह काम शुरू किया था, जब कोरोना महामारी के कारण भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया था। बाद में यह टूर्नामेंट यूएई में आयोजित कराया गया था। कोरोना के कारण काफी समय तक क्रिकेट स्थगित रहा था, लेकिन धीरे-धीरे हालात सामान्य हुए और क्रिकेट बहाल हुआ। मीकेरेन ने मैदान पर वापसी के लिए कड़ी मेहनत की और वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई