ICC Men’s T20 World Cup, India vs Pakistan: टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन की पारी को देखने के बाद हर कोई विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ कर रहा है। इस सूची में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने न सिर्फ कोहली की तारीफ की, बल्कि पूर्व कप्तान की आलोचना करने वालों को भी करारा जवाब दिया है। रवि शास्त्री का कहना है कि मीडिया और ट्रोल्स ने विराट कोहली पर बहुत दबाव डाला, लेकिन उसने सबको चुप करा दिया।
इंडियन एक्सप्रेस के श्रीराम वीरा से विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ पारी की बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, ‘मैं जब विराट की सबसे बेहतरीन टी20 (T20) पारी देख रहा था, तो बिल्कुल भी हैरान नहीं था। मैं बस इसका इंतजार कर रहा था। मुझे पता था कि ऐसा ऑस्ट्रेलिया में होगा। आप ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का रिकॉर्ड देखें। यहां की पिचें कोहली के अनुकूल हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई मैदानों और प्रशंसकों के खेलना पसंद करता है। कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ भी रिकॉर्ड काफी अच्छा है और वह मौका भी काफी बड़ा था।’
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ‘मेरा जो भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेलने और देखने का अनुभव है, उसमें हारिस रऊफ की गेंदों पर लगे छक्के, किसी भारतीय बल्लेबाज की ओर से लगाए गए सबसे बेहतरीन शॉट्स में से एक हैं। इसकी तुलना सिर्फ 2003 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर के शोएब अख्तर के ओवर में लगे छक्के से की जा सकती है। विराट के दो छक्के लंबे समय तक मेरे दिमाग में रहेंगे।’
रवि शास्त्री ने कहा, ‘मेरी नजर में यह सबसे बेहतरीन टी20 मैच रहा। मुझे पहली बार लगा कि कोई टी20 मुकाबला भी किसी क्लासिक टेस्ट मैच की तरह हो सकता है। दबाव, स्किल, उतार-चढ़ाव… यह एक टी20 का टेस्ट मैच था।’
रवि शास्त्री ने कोहली पर निशाना साधने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा, ‘इससे आगे विराट कोहली के लिए क्या है? मुझे विराट कोहली से कोई उम्मीद नहीं है। उन्हें बस अपने जीवन का आनंद लेने दीजिए। मीडिया, आलोचकों और ट्रोल्स ने उन पर बहुत दबाव डाला, लेकिन बता दिया कि वह कौन हैं। चुप कर दिया न सबको!’