दुबई के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी कि 14 दिसंबर को स्कॉटलैंड और यूएसए के बीच CWC League-2 का 5वां मुकाबला खेला जाना है। इस सीरीज में यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें आमने-सामने आ रही हैं। इससे पहले जब इनका मैच हुआ था तब अमेरिका ने 35 रनों से इसमें जीत हासिल की थी। देखना होगा कि आखिर इस मुकाबले में दोनों टीमें किस रणनीति के साथ उतरती हैं।

अंकतालिका के लिहाज से देखें तो अमेरिका ने इस सीरीज में अबतक 7 मैच खेले हैं जिसमें उसने 6 मैच में जीत हासिल की है और वो टॉप पर है। वहीं, स्कॉटलैंड ने 6 में से 3 में जीत हासिल की है और वो 7 अंको के साथ दूसरे पायदान पर है। यूएसए अपनी लय बरकरार रखना चाहेगी तो स्कॉटलैंड आज के मैच में जीत हासिल करना चाहेगी। इस मैच में दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।

स्कॉटलैंडः मैथ्यू क्रॉस (WK), काइल कोएट्जर (C), माइकल जोन्स, कैलम मैकलेओड, रिची बेरिंगटन, जॉर्ज मुंसी, डायलन बुडगे, क्रेग वालेस, मार्क वॉट, अलास्दैर इवांस, सफयान शरीफ, हमजा ताहिर

अमेरिकाः ज़ेवियर मार्शल, मोनंक पटेल, स्टीवन टेलर, आरोन जोन्स, अक्षय होमराज (डब्ल्यूके), करीमा गोर, इयान हॉलैंड, कैमरन स्टीवेंसन, नोस्टश केंजिज, रस्टी थेरॉन, सौरभ नेत्रवलकर (सी)।