आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का रोमांच जारी है। अब तक खेले गए 7 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया ने 5 मैच में जीत हासिल की है, जबकि रविवार को इंग्लैंड के साथ खेले गए मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड ने जीत के लिए भारत को 338 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में रोहित के शतक से टीम इंडिया ने मैच में पकड़ बनाए रखी। आखिरी 5 ओवर में जीत के लिए भारत को 71 रनों की दरकार थी और दुनिया के बेस्ट फिनिशर के नाम से मशहूर एमएस धोनी और केदार जाधव मैदान में थे। लेकिन, टीम इंडिया ये रन चेज नहीं कर सकी और इस विश्वकप में उसे पहली हार का सामना करना पड़ा है।

एमएस धोनी की बात करें तो इस विश्वकप में वे अपनी रंग में नजर नहीं आ रहे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भी धोनी की धीमी पारी की आलोचना हुई थी। एक बार उनके बल्ले से तेजी से रन नहीं निकल रहे तो उनकी आलोचना हो रही है। ऐसे में अगर 2015 के विश्वकप से  तुलना करें तो धोनी ने करीब 21 फीसदी कम रन बनाए हैं। 2015 में उन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 241 रन 102.15 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। लेकिन अबतक खेले गए 6 मैचों की 6 पारियों में धोनी ने 188 रन ही बनाए हैं और स्ट्राइक रेट भी उनका 91.26 का ही रहा है।

वर्ल्ड कपमैचपारीरनहाइएस्टऔसतस्ट्राइक रेट
20119824191*48.281.69
20158623785*59.25102.15
20196618856*4791.26

टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात करें तो भारत अंक तालिका में अभी ऑस्ट्रेलिया के नीचे यानी कि दूसरे स्थान पर है। वहीं, अभी उसे दो मुकाबले बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ खेलने हैं। ऐसे में अभी मौका है कि टीम इंडिया अंक तालिका के शीर्ष पर अपना स्थान बना सकती है। 2 जुलाई को भारत-बांग्लादेश का मैच होना है।