आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल खेलने की हकदार होगी। हालांकि, इस मुकाबले के पूरे होने की संभावना कम है। मौसम विभाग की मानें तो मैनचेस्टर में 9 और 10 जुलाई को दिन भर बादल छाए रह सकते हैं। रुक-रुककर हल्की बारिश भी हो सकती है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होना है। इस दौरान वहां बारिश हो सकती है। सेमीफाइनल होने के कारण मैच के लिए एक दिन रिजर्व का रखा गया है।

भारत-न्यूजीलैंड मैच में कौन रच सकता है इतिहास जानें यहां…

मंगलवार को किसी कारण मैच नहीं हो पाया तो यह बुधवार को होगा। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार को भी टॉस के समय बारिश होने की आशंका जताई है। मैनचेस्टर में मंगलवार को दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। मैनचेस्टर की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में तो यहां 600 से ज्यादा रन बने थे। इसके बावजूद पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां फायदे में रहेगी। इस वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमें यहां 5 मैच हार चुकी हैं।

क्या हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन यहां जानें…

Live Blog

14:23 (IST)09 Jul 2019
टॉस की तैयारी

मैनचेस्टर में सुबह के 10 बजने वाले हैं। मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई थी, लेकिन अभी ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए तैयार हैं। आंकड़े गवाह हैं कि टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली टीम फायदे में रहेगी।

13:49 (IST)09 Jul 2019
अभी नहीं हो रही बारिश

मैनचेस्टर में सुबह के साढ़े नौ बजने वाले हैं। 10 बजे टॉस होना है। बारिश अभी नहीं हो रही है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो 10 बजे के आसपास बारिश होने की आशंका है। यदि ऐसा हुआ तो बारिश रुकने के बाद ही टॉस होगा।

13:21 (IST)09 Jul 2019
फिर छाए बादल

मैनचेस्टर में सुबह के 9 बजने वाले हैं। वहां अभी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने थोड़ी देर में बारिश होने की आशंका जताई है। बारिश कितने देर तक होगी इसका कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन संभव है इस कारण टॉस में देरी हो जाए।

13:03 (IST)09 Jul 2019
चार मैच चढ़ चुके हैं बारिश की भेंट

इस वर्ल्ड कप में बारिश के कारण अब तक 3 मैच रद्द और एक मैच बेनतीजा रहा है। यह पहला वर्ल्ड कप है जिसमें इतने मैच रद्द हुए हैं। इससे पहले 1992 और 2003 के वर्ल्ड कप में 2-2 मैचों के नतीजे नहीं निकले थे।

12:49 (IST)09 Jul 2019
टाई होने पर होगा सुपर ओवर

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, यदि मुकाबला टाई हो जाता है तो मैच सुपर ओवर में जाएगा। सुपर ओवर में दोनों टीमों को एक-एक ओवर फेंकने को मिलेंगे। उसमें जो टीम सर्वश्रेष्ठ साबित होगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा।

12:19 (IST)09 Jul 2019
इंग्लैंड में अभी मौसम नहीं रहेगा साफ

अगर रिपोर्टों की मानें तो गुरुवार की दोपहर को स्कॉटलैंड, नॉर्दर्न आयरलैंड और नॉर्दर्न इंग्लैंड में एक घंटे में 20-30 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है। दो-तीन घंटे में यह आंकड़ा बढ़कर 40 से 50 मिलीमीटर तक हो सकता है।

12:06 (IST)09 Jul 2019
फिर शुरू हो सकती है बारिश

ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक, आसमान में मंगलवार को दिन भर बादल छाए रहेंगे। ऐसे में यहां थोड़ी देर में यदि फिर से बारिश होने लगे तो इसमें किसी को कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

11:51 (IST)09 Jul 2019
टिकटों के पैसे वापस होंगे

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, यदि 15 ओवर से कम का खेल होता है तो दर्शकों को टिकट के पूरे पैसे वापस किए जाएंगे। यदि 15.1 से 29.5 ओवर तक खेल होता है तो टिकट की आधी राशि वापस की जाएगी।

11:22 (IST)09 Jul 2019
टॉस के समय भी बारिश की आशंका

मैनचेस्टर में इस समय सुबह के 6:50 बजे हैं। वहां बारिश हो रही है और तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। तीन घंटे बाद टॉस होगा। हालांकि, उस समय भी बारिश होने की आशंका है।

10:51 (IST)09 Jul 2019
न्यूजीलैंड के कप्तान का भी रिकॉर्ड खराब

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन का वनडे में भारत के कलाई के स्पिनरों के खिलाफ रिकॉर्ड खराब है। 2016 से अब तक वे भारत के बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ महज 17.8 के औसत से ही रन बना पाए हैं।

10:36 (IST)09 Jul 2019
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड खराब

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के 6 सेमीफाइनल खेल चुकी है। इसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई है। न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक भारत से ज्यादा यानी 7 सेमीफाइनल खेले हैं, लेकिन वह सिर्फ एक बार (2015 में) ही फाइनल में पहुंच पाई है।

10:35 (IST)09 Jul 2019
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड खराब

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के 6 सेमीफाइनल खेल चुकी है। इसमें उसे तीन में जीत हासिल हुई है। न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक भारत से ज्यादा यानी 7 सेमीफाइनल खेले हैं, लेकिन वह सिर्फ एक बार (2015 में) ही फाइनल में पहुंच पाई है।

10:11 (IST)09 Jul 2019
फाइनल वाले दिन भी हो सकती है बारिश

फाइनल मुकाबले के दिन बारिश होती रही तो फिर वह दूसरे दिन खेला जाएगा। हालांकि, अगले दिन भी ऐसा ही हाल रहा है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच बांटी जाएगी।

09:46 (IST)09 Jul 2019
बारिश से भारत को फायदा

बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच यदि सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हो पाता है तो टीम इंडिया बिना खेले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी, क्योंकि वह सबसे ज्यादा 15 अंकों के साथ तालिका में सबसे ऊपर है।

09:32 (IST)09 Jul 2019
पॉइंट के आधार पर निकलेगा मैच का नतीजा

आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखे हैं। अगर मैच वाले दिन बारिश होती है तो अगले दिन मैच होगा। हालांकि, अगर दूसरे दिन भी बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो पाता है तो मैच का नतीजा पॉइंट के आधार पर निकाला जाएगा।

09:17 (IST)09 Jul 2019
वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बेहतर

वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड अब तक सात बार आमने-सामने हुए हैं। इनमें से न्यूजीलैंड की टीम चार (1975, 1979, 1992, 1999) और भारतीय टीम 3 बार (1987 में 2 बार और 2003) जीत हासिल करने में सफल हुई है।

08:52 (IST)09 Jul 2019
विलियम्सन-टेलर को जल्दी पवेलियन भेजना चाहते हैं विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि उनका लक्ष्य मैच जीतना है। उनके गेंदबाज की रणनीति न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और रॉस टेलर को जल्द से जल्द पवेलियन भेजने की होगी।

08:34 (IST)09 Jul 2019
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का सक्सेस रेट 52%

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 106 वनडे खेले गए हैं। इनमें से 55 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है, जबकि 45 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पांच वनडे बेनतीजा रहे, जबकि एक मैच टाई हो गया था।

08:11 (IST)09 Jul 2019
इंग्लैंड में वनडे में न्यूजीलैंड को हरा नहीं पाई टीम इंडिया

1975 के बाद से अब तक इंग्लैंड में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ सिर्फ 2 वनडे (1999 में नॉटिंघम और 1979 में लीड्स) खेले हैं। दोनों ही वनडे में न्यूजीलैंड की टीम जीत का सेहरा बांधने में सफल रही है।

07:55 (IST)09 Jul 2019
44 साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने

मैनचेस्टर में दोनों टीमें 44 साल बाद आमने-सामने होने वाली हैं। इससे पहले दोनों टीमें 1975 वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। तब न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ 4 विकेट से जीत हासिल की थी।