ICC Awards 2019: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार यानी 15 जनवरी 2020 को साल 2019 के लिए आईसीसी पुरस्कारों की घोषणा की। आईसीसी ने भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान (सीमित ओवरों के फॉर्मेट) रोहित शर्मा को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है। वहीं कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड देने का ऐलान किया। पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने मैदान पर बैठे लोगों खासकर भारतीय दर्शकों से स्टीव स्मिथ की हूटिंग करने की बजाय उनकी हौसलाअफजाई करने की मांग की थी।

बता दें कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने बैन खत्म होने के बाद वर्ल्ड कप से वनडे क्रिकेट में वापसी की थी। शुरू-शुरू में वे जब भी मैदान पर उतरते फैंस उनकी हूटिंग करने लगते। भारत के खिलाफ मैच में भी स्मिथ के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा था, तब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे। विराट को यह सब नागवार गुजरा और उन्होंने बल्लेबाजी रोककर दर्शकों से स्मिथ हौसलाअफजाई करने को कहा।

वहीं, पिछले साल रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो यह काफी शानदार रहा था। उन्होंने किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे थे। ओवरऑल उन्होंने पिछले साल कुल 7 वनडे शतक लगाए थे।

हालांकि, आईसीसी ने साल के सबसे बड़े पुरस्कार इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को चुना है। साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर को सर गैरफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी जाती है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना है। भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टी20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता।

ऑस्ट्रेलिया के मारनस लबस्सचगने को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना गया है। वहीं स्कॉटलैंड के काइल कोएत्जर एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी ने पुरस्कार जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।

आईसीसी ने 2004 से इन पुरस्कारों को देने की शुरुआत की थी। तब से अब तक आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार है: 

सालक्रिकेटर
2004राहुल द्रविड़
2005
जैक्स कैलिस/एंड्रयू फ्लिंटॉफ
2006रिकी पोंटिंग
2007रिकी पोंटिंग
2008
शिवनारायण चंद्रपॉल
2009मिशेल जॉनसन
2010सचिन तेंदुलकर
2011जोनाथन ट्रॉट
2012कुमार संगकारा
2013माइकल क्लार्क
2014मिशेल जॉनसन
2015स्टीव स्मिथ
2016रविचंद्रन अश्विन
2017विराट कोहली
2018विराट कोहली
2019बेन स्टोक्स