ICC Mens T20I Team 2023: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मेन्स टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2023 की घोषणा कर दी। इस टीम में आईसीसी ने 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी और कमाल की बात यह रही कि इस टीम का कप्तान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बनाया गया जिन्होंने पिछले साल टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की थी। आईसीसी की इस टीम में बड़े-बड़े दिग्गजों को जगह नहीं मिली जो वर्ल्ड क्रिकेट के बड़े नाम हैं।
सूर्यकुमार, यशस्वी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप बने टीम का हिस्सा
आईसीसी ने जिस मेन्स टी20आई टीम की घोषणा की उसमें 4 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई। इस टीम में सूर्यकुमार यादव के अलावा यशस्वी जायसवाल और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर रवि बिश्नोई को भी शामिल किया गया। आईसीसी की इस टीम में यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर शामिल किया गया जबकि उनके जोड़ी दार के रूप में फिल सॉल्ट को चुना गया जो बेहद तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।
इस टीम में सूर्यकुमार यादव को कप्तान के रूप में शामिल किया गया जबकि विकेटकीपर के रूप में वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को जगह दी गई। निकोलस पूरन को टीम में तीसरे क्रम पर बल्लेबाज के तौर पर जगह दी गई जबकि चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को रखा गया। पांचवें स्थान पर मार्क चैपमैन जगह बनाने में कामयाब रहे तो वहीं ऑलराउंडर सिकंदर रजा को छठे नंबर पर रखा गया। आईसीसी की इस टीम में सातवें नंबर पर अल्पेश रमजानी हैं तो वहीं गेंदबाज के रूप में टीम में मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ड नगारवा और अर्शदीप सिंह शामिल हैं।
आईसीसी की मेन्स टी20आई टीम ऑफ द ईयर 2023
यशस्वी जायसवाल, फिल सॉल्ट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), मार्क चैपमैन, सिकंदर रजा, अल्पेश रमजानी, मार्क अडायर, रवि बिश्नोई, रिचर्ज नगारवा, अर्शदीप सिंह।