इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को कुछ बड़ी घोषणाएं की जिसके तहत अब आईसीसी टूर्नामेंट में पुरुष और महिला टीमों को जीतने के बाद एक समान इनामी राशी दी जाएगी। अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में पुरुष टीम को महिला टीमों के मुकाबले ज्यादा इनामी राशी दी जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

आईसीसी ने क्रिकेट में पुरुष और महिला टीम के बीच चली आ रही असमानता को खत्म करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है जो अपने आप में तारीफ के योग्य है। आईसीसी के इस बड़े कदम से क्रिकेट को और ज्यादा फायदा होगा तो वहीं खिलाड़ियों का भी इससे उत्साह बढ़ेगा।

आईसीसी ने बदला स्लो ओवररेट का नियम

आईसीसी ने अब स्लो ओवररेट के नियम में बड़ा बदलाव किया है और अब मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में इस नियम को लागू किया जाएगा। अब अगर कोई टीम तय समय सीमा के अंदर कम ओवर फेंकती है तो उसके बाद जितने भी ओवर फेंके जाएंगे उस पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाएगा और अधिकतम जुर्माना 50 फीसदी तक सीमित होगा।

जय शाह ने जताई खुशी

आईसीसी की इस घोषणा के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खुशी जाहिर की और ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि लैंगिक समानता और समावेशिता की दिशा में उठाया गया यह एक बड़ा कदम है। अब आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पुरुष और महिला सभी टीमों को एक समान राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। आइए हम सब मिलकर आगे बढ़ते हैं।

वहीं उन्होंने लिखा कि मैं इस महत्वपूर्ण प्रयास को हासिल करने में मदद करने के लिए साथी बोर्ड के सदस्यों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम भविष्य में भी साथ मिलकर ऐसा काम करें जिससे कि क्रिकेट का खेल दुनिया भर में फलता-फूलता रहे।