इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में वर्ल्ड कप मैच के दौरान मंगलवार,7 नवंबर को शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। अफगानिस्तान ने पहली बार 2015 में वर्ल्ड कप खेला था। इसके बाद से वह 23 मैच खेल चुकी है और पहला बार किसी खिलाड़ी ने शतक लगाया।
इब्राहिम जादरान से पहले अपगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर समीउल्लाह शेनवारी के नाम था। उन्होंने 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 95 रन की पारी खेली थी। 2023 वर्ल्ड कप से पहले अफगानिस्तान वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच जीता था। उसने स्कॉटलैंड को हराया था। इसी मैच में शेनवारी ने यह पारी खेली थी।
जादरान वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
इब्राहिम जादरान वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने। बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद अशरफुल वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2005 में कार्डिफ में 20 साल 282 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 1994 में कोलंबो में 21 साल 138 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। इब्राहिम जादरान ने 21 साल 330 दिन की उम्र में शतक जड़ा।
अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा शतक किसके नाम
अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक मोहम्मद शहजाद के नाम है। उन्होंने 6 शतक जड़े हैं। इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह और इब्राहिम जादरान ने 5-5 शतक जड़े हैं। जादरान ने 143 गेंद पर नाबाद 129 रन बनाए। राशिद खान ने 18 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट पर 291 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने कभी इतना बड़ा टारगेट चेज नहीं किया है।