Rohit Sharma And Ritika Sajdeh celebrates Their 7th Wedding Anniversary: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने मंगलवार 13 दिसंबर 2022 को अपनी शादी की सातवीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों के साथ रितिका सजदेह ने एक दिल को छू लेने वाला संदेश भी शेयर किया।

रितिका ने लिखा, 7वीं वर्षगांठ की बहुत बधाई। हम दोनों के लिए यह जीवन भर हंसने, एक-दूसरे का मजाक उड़ाने, टेलीविजन पर साथ में शो देखने, साथ में पैरेंटिंग (माता-पिता का फर्ज निभाने) करने और एकसाथ आनंद लेने का समय है। रितिका के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ वाली रोमांटिक मूमेंट की तस्वीरें शेयर कीं। रोहित ने पोस्ट को कैप्शन दिया, रितिका सजदेह के रूप में मेरे हाथ जैकपॉट (Jackpot) लग गया।

तस्वीरों में क्वालिटी टाइम बिताता दिख रहे रोहित और रितिका (In Pictures, Rohit Sharma and Ritika Sajdeh Are Seen Spending Quality Time)

रितिका सजदेह की ओर से शेयर की गई तस्वीरें (PICS) में कुछ में यह कपल (Couple) क्वालिटी टाइम (Quality Time) बिताता दिख रहा है। वहीं कुछ तस्वीरों में रोहित और रितिका बेटी समायरा (Samaira Sharma) के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। रोहित की ओर से शेयर की गई तस्वीरों में यह कपल अलग-अलग जगहों पर रोमांटिक (Romantic) पोज देते हुए दिख रहा है। रोहित और रितिका को वेकेशन बहुत पसंद है। उन्हें अक्सर दुनिया भर में कई जगहों पर छुट्टियां मनाते हुए देखा जाता है। वे अक्सर अपने फैंस के साथ अपने वेकेशन की झलकियां भी शेयर करते हैं।

रोहित की स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर से लाइफ पार्टनर बनीं रितिका (Ritika Sajdeh Became Life Partner From Rohit Sharma Sports Event Manager)

रितिका कभी रोहित शर्मा की स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर (Sports Event Manager) हुआ करती थीं। काम के चलते दोनों में दोस्ती हुई। बाद में रोहित ने रितिका को प्रपोज किया। रोहित ने रितिका को मुंबई के बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब में हाथ में अंगूठी लेकर और घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था।

रोहित और रितिका ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। रितिका ने 30 दिसंबर 2018 को बेटी समायरा को जन्म दिया था। रोहित शर्मा के लिए 13 दिसंबर का दिन बेहद खास है। रोहित ने शादी की दूसरी सालगिरह यानी 13 दिसंबर 2017 पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया था।