Anaya Bangar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी व कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों अशनीर ग्रोवर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में हिस्सा ले रही हैं। इस शो में धनश्री वर्मा अपनी जाति जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा कर रही हैं। अब इस शो में धनश्री जिस तरह की बातें कर रही हैं उसके बारे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ की बेटी अनाया बांगड़ ने अपना रिएक्शन दिया।

अनाया बांगड़ ने कहा मुझे नहीं लगता धनश्री सच बोल रही हैं

अनाया बांगड़ से फिल्मीज्ञान पर एक इंटरव्यू के दौरान एंकर ने कहा कि धनश्री वर्मा रिटलिटी शो के दौरान कह रही हैं कि वो यहां पर अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करने नहीं आईं है, लेकिन धीरे-धीरे करके वो अपनी जाति जिंदगी के बारे में बोल रही हैं और युजवेंद्र चहल के साथ अपने तलाक पर भी बातें कर रही हैं तो क्या ये सही है।

एंकर के इस सवाल पर अनाया बांगड़ ने कहा मैं अगर ईमानदारी से कहूं तो अगर वो सही कह रही हैं पर मुझे नहीं लगता है कि वो सच बोल रही हैं, लेकिन अगर उनका इरादा ही वही है कि आपको दिखाना है कि आपको इसके बारे में बात नहीं करनी है पर आप बात कर रहे हो तो ये विक्टिम कार्ड हो सकता है। दरअसल आप उस सिचुएशन में रह रहे हो जहां पर ये सब बातें हो रही हैं तो आप कहीं ना कहीं अपनी पर्सनल लाइफ शेयर तो कर ही रहे हो। इस तरह की कंडीशन में आप काफी अकेले हो जाते हो और ऐसी बातें होती ही हैं।