इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में पंजाब किंग्स का सफर काफी असंगत रहा है। टीम आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। हालांकि, शीर्ष-4 में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में, उसके ऑलराउंडर ऋषि धवन ने प्लेइंग इलेवन में वापसी की। उन्होंने कप्तान संजू सैमसन का महत्वपूर्ण विकेट लिया। हालांकि, टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतने में असफल रही। ऋषि धवन को पंजाब फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में 55 लाख रुपए में खरीदा था। वह टीम के लिए अब तक 4 मैच खेल चुके हैं।

ऋषि धवन का घरेलू स्तर पर प्रदर्शन बहुत शानदार है। हालांकि, वह अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता पाने में असफल रहे हैं। उन्होंने अब तक तीन एकदिवसीय और एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इसमें उन्होंने कुल 13 रन और दो विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जून 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया है।

ऋषि धवन ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘चार साल तक आईपीएल में खेलने और भारत के लिए डेब्यू करने के बाद मुझे बाहर कर दिया गया। पांच साल तक मुझे किसी ने नहीं चुना। घरेलू स्तर पर मेरे प्रदर्शन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा था। यह निराशाजनक था कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद अवसर नहीं मिल रहे थे।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे अंदर यह ऐसा दर्द है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जब मैं भारत के लिए खेला, तो मैं उस तरह का प्रदर्शन देने में नाकाम रहा, जिसकी मुझसे उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, मुझे अब भी विश्वास है कि मैं और बेहतर कर सकता था।’

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 19 फरवरी 1990 को जन्में ऋषि धवन ने बताया कि वह भारतीय टीम में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरा उद्देश्य भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करना है। ऐसा करने के लिए आपको जोर का शोर मचाना होगा। हिमाचल प्रदेश के साथ पहला घरेलू खिताब जीतना मेरे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट पलों में से एक है।’

ऋषि धवन ने आईपीएल 2022 में चेहरे पर फेस शील्ड लगाकर वापसी की है। उनका चेहरे पर फेस शील्ड लगाना चर्चा का विषय भी रहा है। त्रिपुरा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान फॉलो-थ्रू में गेंद को कलेक्ट करते वक्त उनके चेहरे पर चोट लग गई थी। इससे उनके चीकबोन (गाल की हड्डी) में 3 जगह फ्रैक्चर हो गए थे।

ऋषि धवन ने बताया, ‘वह कॉट एंड बोल्ड का मौका था, लेकिन मैं जल्दी रिएक्ट करने में विफल रहा और गेंद मेरी हथेलियों के बीच से होती हुई मेरे चेहरे पर जा लगी। मेरे चीकबोंस में 3 जगह फ्रैक्चर हो गया। मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ा। यह 25 फरवरी को हुआ था और 2 मार्च को सर्जरी हुई थी।’

ऋषि धवन ने बताया, ‘डॉक्टरों ने शुरू में कहा था कि उन्हें क्रिकेट से एक साल की छुट्टी चाहिए।’ आईपीएल में वापसी के लिए इतने लंबे इंतजार के बाद अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए धवन को अपनी किस्मत पर बहुत रोना आया।

ऋषि धवन ने कहा, ‘इस साल जब मुझे आखिरकार चुना गया तो मैं घायल हो गया। लगा कि शायद मुझे फिर से IPL में खेलने का मौका न मिले। मेरे जेहन में तूफान चल रहा था। लेकिन शुक्र है कि सब कुछ ठीक हो गया। मैं वापसी करने में सक्षम रहा।’